मुरैना। जिले के दिमनी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर चालक ने बारात लेकर जा रही स्विफ्ट कार में मंगलवार की दोपहर दिमनी के पास क्वारी नदी के पुल पर टक्कर मार दी। जिस वजह से कार में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए वहीं एक युवक की मौत हो गई। कार सवार एक बाराम में शामिल होकर अपने घर भिण्ड जा रहे थे। दिमनी थाना क्षेत्र में स्थित क्वारी नदी पुल से होकर गुजर रही एक कार में ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे कर में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जिसमे ंसे एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया । बताया जाता है की कार में सवार सभी बाराती मुरैना से राठौर कॉलोनी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद वापस भिंड की तरफ जा रहे थे कि तभी दिमनी के पास पुल के ऊपर हादसा हो गया। इस हादसे में राघवेंद्र राठौर, प्रशांत ,अमित राठौर, विकास और आकाश घायल हुए हैं। वहीं मनोज पुत्र राकेश निवासी फूप जिला भिंड की मौत हुई है।
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार