डेहरी आन सोन। बिहार में रोहतास जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के डेहरी रोहतास राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज सुबह स्थानीय पेट्रोल पंप के समीप ट्रक एवं ऑटो के आमने-सामने की टक्कर में ऑटो चालक समेत समेत तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है । जिसका इलाज स्थानीय पीएससी में करने के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति में डाक्टरो ने सासाराम के लिए रेफर कर दिया गया है पुलिस के अनुसार मृतक तिलौथू थाना क्षेत्र के रेडीया गांव निवासी राजेश यादव का पुत्र व आटो चालक 30 वर्षीय चितरंजन यादव अपनी बहन, भगिना, भगिना को औरंगाबाद जिले के नबीनगर थाना के बकतोआ गांव से लेकर आपने गांव आ रहा था l
दुर्घटना में टेम्पू चालक चितरंजन, भांजा आयुष कुमार 10 बर्ष तथा भगिनी सोनाक्षी कुमारी 8 वर्ष की मौके पर मौत हो गई।घटना में बुरी तरह घायल बहन सुनीता देवी को बेहतर इलाज के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया गया हैl घायल बलवंत यादव की पत्नी बताई जा रही है lघटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया है l मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मृत्कों के शव को अपने कब्जे में लें लिया हैl ट्रक को जब्त कर लिया है।
You may also like
नवरात्रि 2025: दुर्गा अष्टमी की तिथि और शुभ मुहूर्त
नया फोन लेना है? अक्टूबर तक रुक जाइए! OnePlus से लेकर Vivo तक, ये 5 धांसू फोन मचाने आ रहे हैं धूम
Rajasthan weather update: चार दिनों के लिए जारी हुआ झमाझम बारिश का अलर्ट, ये जिले रहेंगे प्रभावित
गाड़ी चार्ज करो और कमाई शुरू! सरकार दे रही है EV चार्जिंग स्टेशन खोलने के लिए 100% सब्सिडी, जानें कौन उठा सकता है फायदा
GATE 2026 के स्टूडेंट्स के लिए बड़ी राहत! IIT गुवाहाटी ने दिया फॉर्म भरने का एक और मौका