जयपुर। राजस्थान में अक्टूबर के मध्य में ही सर्दी ने दस्तक दे दी है। मंगलवार रात राज्य के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया। विशेष रूप से शेखावाटी इलाके में रात का तापमान 14 डिग्री से नीचे मापा गया, जिससे हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है।
सीकर मंगलवार को सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रहा। रात में यहां हल्की सर्द हवा भी चली, जिससे मौसम ठंडा महसूस हुआ।
माैसम विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार नागौर में 14.9, पिलानी में 15.7, अजमेर और भीलवाड़ा में 16.4, टोंक-वनस्थली में 16.5, चित्तौड़गढ़ में 16.8, दौसा में 16.2, अलवर और उदयपुर में 17.4, जोधपुर में 17.6, चूरू में 17.5, जयपुर में 18.3 और कोटा में 18.8 डिग्री तापमान रहा। पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर और जैसलमेर को छोड़कर लगभग पूरे राज्य में रातें अब ठंडी होने लगी हैं। राज्य में दिन के समय तेज धूप और हल्की गर्मी बनी हुई है, जबकि रात में ठंड बढ़ने लगी है। दिन का अधिकतम तापमान 30 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच मापा जा रहा है। मंगलवार को बाड़मेर 36.4 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। इसके अलावा जैसलमेर में 36, बीकानेर में 35.8, श्रीगंगानगर में 35.7, जोधपुर में 34.4 और पिलानी में 34.1 डिग्री तापमान रहा।
जयपुर में 30.4, अजमेर में 31.8, भीलवाड़ा में 31.9 और उदयपुर में 30.2 डिग्री तापमान के कारण यहां हल्की गर्माहट बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहेगा और तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। रात में ठंडक धीरे-धीरे और बढ़ने की संभावना है, जबकि दिन में हल्की गर्मी बनी रहेगी।
You may also like
यूनिवर्सिटी में गैंगरेप: 'लड़कियों के कई बॉयफ्रेंड होते हैं, नहा लो' – हॉस्टल स्टाफ का शर्मनाक बयान!
'राजा हिंदुस्तानी' की शूटिंग के दौरान वीरू कृष्णन थोड़ा नर्वस थे : नवनीत निशान
बिहार चुनावः पीके की जन सुराज पार्टी ने कटोरिया सीट से सलोमी मुर्मू को बनाया उम्मीदवार
ग्रेटर नोएडा में अवैध कूड़ा फेंकने वालों पर कार्रवाई, चार ट्रैक्टर-ट्रॉलियां जब्त, दो लाख रुपए का जुर्माना
मध्य प्रदेश: क्राइम ब्रांच ने भोपाल के मछली परिवार के सदस्यों से की पूछताछ