जयपुर। राजस्थान के डीडवाना जिले में गच्छीपुरा रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह एक मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। यह घटना के कारण रेल यातायात प्रभावित हुआ है। मालगाड़ी मेड़ता रोड से फुलेरा जा रही थी। इस हादसे के बाद दो ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया। इसके अलावा सात ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया गया है। घटना की रेलवे अधिकारियों को तुरंत जानकारी देकर जोधपुर से एक टीम मौके पर बुलाई गई है। मेड़ता रोड जंक्शन से भी एक स्पेशल ट्रेन से इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेलवे अधिकारी हादसे के कारणों की जांच कर रहे हैं और जल्द से जल्द रेल यातायात को बहाल करने की कोशिश कर रहे हैं।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के मेड़ता रोड-फुलेरा रेलखण्ड के मध्य गच्छीपुरा स्टेशन पर एक मालगाडी के सात डिब्बे पटरी से उतरने के कारण सात ट्रेने प्रभावित हुई हैंं। प्रभावित ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित किए गए हैं। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण गाड़ी संख्या 19720 सूरतगढ़ -जयपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12468 जयपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा, गाड़ी संख्या 18573 विशाखपट्टणम-भगत की कोठी एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 12465 इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 14662 जम्मूतवी-बाडमेर एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22978 जोधपुर-जयपुर एक्सप्रेस ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
You may also like
अभिषेक शर्मा ने लास्ट बॉल पर छक्का मारकर जिताया मैच, गेंदबाजों को चुन-चुनकर लिया हिसाब
अब बहू की घर में नहीं चलेगी मनमर्जी, हाईकोर्ट ने सास-ससुर को दिया ये बड़ा अधिकार˚
RPSC पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025: 1100 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
थूक समझकर नजरअंदाज किया आपने जिसे, अमेरिका में उसकी डिमांड इतनी कि कीमत जानकर यकीन नहीं करेंगे˚
शादी के बाद पुरुषों का पराई औरतों की ओर आकर्षण: चाणक्य के दृष्टिकोण