जयपुर। स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ने नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा दे रहे तीन व्यक्तियों को डिटेन कर पूछताछ करने में जुटी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस और एसओजी ने बताया कि एसओजी ने जिला पुलिस के सहयोग से रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झांसा दे रहे बलवान पुत्र इन्द्रसिंह निवासी राजगढ़ जिला चुरू, मुकेश मीना निवासी शेखपुरा जिला करौली और हरदास निवासी पिलानी जिला झुंझुनू को डिटेन किया है।
एसओजी टीम ने दो दिन दिल्ली— गुड़गांव में कैंप कर प्राप्त आसूचना की जांच की तो पाया कि तीनों व्यक्तियों द्वारा नीट परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा दिया जा रहा था और नीट परीक्षा में पेपर उपलब्ध करवाने का झूठा झांसा देकर 40 लाख रुपये की डिमांड की जा रही थी। एसओजी ने आमजन से अपील है कि इस तरह पेपर उपलब्ध करवाने वाले, पास करवाने की गारंटी लेने वाले व्यक्तियों से सावधान रहे और उनके झांसे में नहीं आये। यदि इस प्रकार की कोई सूचना हो तो एसओजी के हेल्प लाईन नम्बर पर सूचना दे।
You may also like
आईपीएल 2025: कगिसो रबाडा अब चयन के लिए उपलब्ध, गुजरात टाइटंस ने की पुष्टि
रात के खाने के लिए एक त्वरित और आसान टमाटर की मीठी और खट्टी चटनी बनाएं, इसे स्वादिष्ट भोजन के लिए चावल के साथ परोसें
IPL 2025: Kagiso Rabada Cleared for Selection After Serving One-Month Suspension, Confirms Gujarat Titans
इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा पर 'कब्ज़ा' करने की योजना को मंज़ूरी दी
सिर्फ 1 बार कर ले ये उपाय, जिंदगी भर नही आएंगे बुरे सपने 〥