हल्द्वानी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शनिवार को भारत विकास परिषद शाखा हल्द्वानी ने देवलचौड़ में रामजी विहार सोसाइटी में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बंशीधर भगत रहे। कार्यक्रम का संचालन सचिव डा. निधि अग्रवाल के और योगाभ्यास योग गुरु हिमांशु के माध्यम से करवाया गया।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल क्षेत्रीय वित्त सचिव राजेंद्र कुमार गुप्ता, अध्यक्ष दीपक बक्शी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
इसके अलावा हल्द्वानी स्थित हीरा नगर के योग पार्क में हर साल की तरह इस बार भी 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों ने योग किया। इस दौरान लोगों से योग दिवस पर स्वस्थ्य रहने के लिए योग के गुर सीखे। 11वें विश्व योग दिवस के मौके पर लोगों ने सूर्य आसन, वृक्षासन, भद्र आसन, वज्र आसन, अमकर आसन, भुजंग आसन, कपाल भारती, भ्रामरी प्राणायाम, ध्यान आसन समेत कई आसन कराए।
You may also like
गूगल पर खूबसूरत दुल्हन ढूंढ़ते हुए दिल्ली से मध्य प्रदेशˈ पहुंच गया इंजीनियर फंस गया बहुत बुरा
झारखंड : सूर्या हांसदा एनकाउंटर मामले में मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस
नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश में यूरिया की कमी को लेकर मंत्री नारा लोकेश ने जेपी नड्डा से की मुलाकात
सीपी राधाकृष्णन का चयन स्वागतयोग्य : संजय उपाध्याय
आपके पेशाब का रंग भी दिख रहा है ऐसा तोˈ समझो सड़ना शुरू हो गया लिवर ये 10 चीजें खाने से Liver से बाहर निकल जाता है सारा विषाक्त