मुंबई। दक्षिण मुंबई के बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद बिल्डिंग में देर आधी रात आग लग जाने से अफरातफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस घटना में बिल्डिंग में स्थित प्रवर्तन निदेशालय का दफ्तर जलने से बाल-बाल बच गया और कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस के अनुसार बैलार्ड पियर इलाके में स्थित कैसर हिंद नामक बिल्डिंग के चौथे मंजिल पर आधी रात करीब ढ़ाई बजे आग लग गई थी। इसकी भनक लगते ही बिल्डिंग में अफरातफरी मच गई और तत्काल सभी लोगों को सुरक्षित बिल्डिंग से बाहर निकाल लिया गया। फायर ब्रिगेड की दस गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। संयोग से इसी बिल्डिंग में स्थित ईडी के दफ्तर को कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस घटना की जांच एमआरए मार्ग पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
You may also like
अफ़्रीका में कैसे किया हथियारबंद बाइक सवारों ने झारखंड के मज़दूरों का अपहरण, परिवार ने क्या बताया?
कपड़े बेचने वाली मशहूर कंपनी पर साइबर अटैक, कंप्यूटर लॉक, साफ हो गए 7 हजार करोड़ रुपये!
'तेरे गिरने के पीछे कोई अपना होगा...' झूठ का 'पर्दाफाश' होने पर नेहा कक्कड़ ने चलाया पुराना पैंतरा! हुईं भावुक
RJ Mahvash ने दिया चहल की हैट्रिक पर रिएक्शन, सोशल मीडिया पर लिखा, 'गॉड मोड ऑन'
किस जाति के कितने लोग देश में हैं? लेकिन यह जानने के लिए मोदी सरकार को कितनी पापड़ बेलनी पड़ेगी, इसे समझिए