जयपुर। प्रदेश में मानसून की विदाई के बाद भी बरसात का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने बुधवार को भी 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीते 24 घंटे में जयपुर, अजमेर, नागौर, टोंक, कोटा समेत कई जिलों में झमाझम बरसात हुई। नागौर के मेड़ता के कुरड़ाया गांव में बारिश के पानी में गिरी बिजली लाइन के करंट की चपेट में आने से 72 वर्षीय महिला की मौत हो गई। महिला सुबह खेत जाने के लिए निकली थी तभी हादसा हुआ।
इधर, टोंक जिले के देवली में राजमहल रपट पर बीसलपुर बांध से निकले पानी के तेज बहाव में एक पिकअप फंस गई। उसमें सवार 11 लोगों को देर रात पुलिस और ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। पिकअप को सुबह निकाला गया। अजमेर के केकड़ी क्षेत्र में डाई नदी उफान पर आ गई है। इसके चलते मोतीपुरा-जावला, समेलिया-गोरधनपुरा, सियार-हिंगतड़ा और सापुंडा-हिंगोनिया सहित करीब आधा दर्जन मार्गों पर आवाजाही ठप हो गई है। अक्टूबर में पहली बार नदी में इतना पानी बह रहा है।
राजधानी जयपुर में मंगलवार दोपहर से शुरू हुई तेज बरसात देर शाम तक जारी रही। एक घंटे में जेएलएन मार्ग पर 71.5 मिलीमीटर बारिश मापी गई। मोतीडूंगरी रोड पर चार फीट तक पानी भर गया, जिससे कई इलाके जलमग्न हो गए और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोटा में मंगलवार देर शाम हुई बारिश से दशहरा मेला प्रभावित हुआ। भीड़ को परेशानी उठानी पड़ी, वहीं कई जगह बिजली गुल हो गई। तेज बरसात की वजह से रामलीला में लंका दहन का कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में यह बरसात का दौर चार अक्टूबर तक जारी रह सकता है। बीते दो दिन में बीकानेर, जयपुर, भरतपुर समेत कई जिलों में चार इंच तक बारिश हुई है। दशहरा (दाे अक्टूबर) पर भी तेज बरसात की आशंका जताई गई है।
You may also like
यूं ही नहीं शुभमन गिल ने लगाया इंग्लैंड में रनों का अंबार, दौरे से पहले सचिन, विलियमसन और स्मिथ के फोन कॉल ने सब बदल दिया
AU-W vs NZ-W, CWC 2025: एशले गार्डनर ने ठोका दमदार शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को दिया 327 रन का विशाल लक्ष्य
15 लाख का कर्जा लेकर पत्नी` को` पढ़ाया रेलवे में नौकरी लगते ही पत्नी ने बोला गेट आउट
डंपर ने स्कूटी सवार किशोर और युवती को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम किया
सुलतानपुर में प्रत्येक मूर्ति के लिए अलग-अलग ड्यूटी होगी निर्धारित, विसर्जन स्थलों पर रहेगा पर्याप्त पुलिस बल