ग्वालियर । मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में कलेक्टर रुचिका चौहान के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब की धरपकड़ के लिये चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को आबकारी दल द्वारा जिले के घाटीगाँव क्षेत्र में फोरलेन के समीप एक निजी आवास में अवैध शराब निर्माण की एक फैक्ट्री पकड़ी है। इस फैक्ट्री से अंग्रेजी एवं देशी शराब के साथ ही बड़ी मात्रा में सामग्री भी जब्त की गई है। आबकारी विभाग का दल मौके पर जब्तशुदा सामग्री की गिनती एवं अन्य कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी अधिकारी राकेश कुर्मी ने बताया कि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग के दल ने रविवार को घाटीगाँव के समीप एक निजी निवास पर अवैध शराब निर्माण एवं भण्डारण की सूचना पर तत्परता से कार्रवाई कर फैक्ट्री में उपलब्ध अवैध शराब एवं सामग्री जब्त करने का कार्य किया है। इस फैक्ट्री में विभिन्न ब्राण्डों के नाम से शराब का निर्माण किया जाना पाया गया है। दल द्वारा देशी व अंग्रेजी शराब जब्त करने के साथ ही शराब निर्माण के लिये उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री भी जब्त की है। दल द्वारा आबकारी अधिनियमों के तहत वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
आबकारी अधिकारी कुर्मी ने बताया कि जाँच के दौरान मौके पर 25 हजार लीटर शराब ड्रमों में जब्त की गई है। इससे लगभग 5500 पेटियां शराब तैयार हो जातीं। इसके साथ ही 232 पेटियां शराब की पकड़ी गई हैं। जिसमें रॉयल चैलेंज की 61 एवं पॉवर व्हीस्की की 171 पेटियां शामिल हैं। मौके पर चार लोगों को पकड़ा गया है। आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई निंरतर जारी है।
You may also like

FDI Limit Hike: सरकारी बैंकों को ये कैसा 'इंजेक्शन' लगाने की तैयारी, टूट जाएगी पुरानी 'दीवार'... पलट जाएगी किस्मत?

प्रतिका रावल की जगह इस खिलाड़ी की टीम में एंट्री... वर्ल्ड कप से ठीक पहले हुई थी बाहर, अब टीम इंडिया को जिताने की जिम्मेदारी

ऑस्ट्रेलिया को नहीं चाहिए विदेशी स्टूडेंट्स? यूनिवर्सिटी को एडमिशन को लेकर सुना दिया ये फरमान

Madhupur Bank Robbery: किराएदार बनकर आए थे बैंक लुटेरे, दो किलो सोना और एक करोड़ 64 लाख की हुई थी लूट, जानें पूरा मामला

चुनाव आयोग ने किया यूपी और पश्चिम बंगाल समेत 12 राज्यों में एसआईआर का एलान, विपक्ष ने उठाए ये सवाल





