जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जीएसटी परिषद के हाल ही में लिए गए ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण में जीएसटी में अगली पीढ़ी के सुधारों की जो घोषणा की गई थी, उसी दिशा में यह कदम देश की कर व्यवस्था को नई ऊंचाइयों पर ले जाने वाला है।
मुख्यमंत्री ने लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में आयोजित जीएसटी परिषद की बैठक में 12 प्रतिशत और 28 प्रतिशत जीएसटी स्लैब को समाप्त करने का जो निर्णय लिया गया है, वह ऐतिहासिक है। उनके अनुसार यह अभूतपूर्व फैसला कर व्यवस्था को और अधिक सरल, पारदर्शी तथा जनहितैषी बनाएगा।
भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से आमजन, किसानों, लघु, सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योगों (MSME), मध्यमवर्गीय परिवारों, महिलाओं और युवाओं सभी को बड़ी राहत मिलेगी। इससे न केवल उपभोक्ताओं पर कर का बोझ कम होगा, बल्कि छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा, निवेश को प्रोत्साहन मिलेगा और व्यापार को नई दिशा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने इस जनकल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रति आभार व्यक्त किया है।
You may also like
Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों की हुई घोषणा, देखें सभी टीमें और खिलाड़ियों की लिस्ट
अब भारत में बनेगा घातक, स्टेल्थ रूसी Su-57 फाइटर प्लेन? भारत के साथ रूस की दोस्ती को मिलेगी नई मजबूती
किशमिश जो सेहत और आपकी नजरों का रखें ख्याल, जानिए कैसे?
डीएलआई का पहला खिलाड़ी ट्रायल एक और दो अक्टूबर को गुरुग्राम में होगा
हिसार : सरदार सुखसागर ने दी लॉ कॉलेज छात्र को दी पढ़ाई के लिए सहायता राशि