सीकर। खाटूश्यामजी मंदिर में इस बार सितंबर के पहले वीकेंड 6 सितंबर की रात 10 बजे से 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक दर्शन पूरी तरह बंद रहेंगे। यानी कुल 43 घंटे तक भक्त बाबा श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यह निर्णय 7 सितंबर को लगने वाले चंद्र ग्रहण और 8 सितंबर को बाबा श्याम के तिलक समारोह के कारण लिया गया है। धार्मिक परंपरा के अनुसार ग्रहण काल और तिलक जैसे विशेष अवसरों पर मंदिर के पट अस्थायी रूप से बंद रखे जाते हैं। ऐसे में मंदिर प्रशासन ने भक्तों से अपील की है कि वे तय समय के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं और दर्शन व्यवस्था में सहयोग करें।
गौरतलब है कि हर अमावस्या के बाद और बड़े पर्व-त्योहारों पर बाबा का विशेष तिलक अनुष्ठान होता है। इस दौरान मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए दर्शन कुछ समय के लिए स्थगित कर दिए जाते हैं।
You may also like
पहले` बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
भारत की विशेषज्ञता बेजोड़, सेमीकंडक्टर डिजाइन में अन्य देशों से आगे निकल रहा, Semicon India 2025 से पहले बोले सिनक्लेयर के CEO
पंजाब बाढ़: पीएम मोदी ने सीएम भगवंत मान से की बात, हर संभव मदद का दिया भरोसा
प्रधानमंत्री मोदी पर अपमानजनक टिप्पणी करना देश का अपमान : सुमित्रा महाजन
अगले` एक हफ्ते खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव