बीकानेर । यूनिसेफ के सहयोग से महाराजा गंगासिंह सतत विकास शोधपीठ द्वारा ‘‘ग्रामीण विकास में उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका’’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बेसिक पी.जी. महाविद्यालय, बीकानेर में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यशाला का उद्देश्य उच्च शिक्षण संस्थानों को ग्रामीण विकास की प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ते हुए शिक्षा, शोध एवं नवाचार को समाजोपयोगी बनाने की दिशा में विमर्श करना था।
कार्यशाला का उद्घाटन महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के कुलपति प्रो. (डॉ.) मनोज दीक्षित के कर-कमलों से हुआ। अपने गूढ़ वक्तव्य में उन्होंने कहा कि ग्रामीण भारत की उन्नति के बिना समग्र राष्ट्र की प्रगति संभव नहीं। विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को चाहिए कि वे ग्राम्य जीवन की समस्याओं को समझते हुए समाधानपरक शोध को बढ़ावा दें। विद्यार्थियों को सामाजिक यथार्थ से जोड़ना शिक्षा की सर्वाेच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। कुलपति डॉ. दीक्षित ने यह भी उल्लेख किया कि सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए उच्च शिक्षा संस्थानों को ‘थिंक टैंक’ के रूप में काम करना चाहिए।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के परीक्षा नियंत्रक एवं महाराजा गंगासिंह सतत विकास शोधपीठ के निदेशक डॉ. राजाराम चोयल ने कहा कि उच्च शिक्षा संस्थान केवल ज्ञान केंद्र नहीं, अपितु सामाजिक उत्तरदायित्व के वाहक भी हैं। गाँवों के युवाओं को शिक्षित एवं जागरूक कर उन्हें विकास की मुख्यधारा में लाना अत्यंत आवश्यक है। डॉ. चोयल ने स्थानीय भाषाओं में सामग्री निर्माण तथा सामुदायिक कार्यक्रमों के संचालन पर बल दिया।
कार्यक्रम के दौरान बेसिक पी.जी. महाविद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष रामजी व्यास ने कहा कि ग्रामीण विकास तभी साकार होगा जब शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों, नेतृत्व क्षमता और लोक-जीवन की समझ विकसित की जाए। महाविद्यालयों को ग्राम संपर्क अभियान प्रारंभ करना चाहिए ताकि विद्यार्थी अपने समाज के प्रति जिम्मेदारी महसूस करें।
यूनिसेफ राजस्थान के प्रतिनिधि सामाजिक नीति विशेषज्ञ शफकत हुसैन ने कहा कि यूनिसेफ बाल अधिकारों और समावेशी विकास की दिशा में कार्य कर रहा है, और उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका इसमें निर्णायक हो सकती है। ग्राम स्तरीय योजनाओं में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा संस्थान सरकारी योजनाओं और अंतर्राष्ट्रीय विकास एजेंसियों के बीच सेतु का कार्य कर सकते हैं।
यूनिसेफ राजस्थान के कंसलटेंट विक्रम राघव ने ग्रामीण विकास की नीतिगत चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नीतियां तभी सफल होती हैं जब उनका कार्यान्वयन ज़मीनी स्तर पर हो। उच्च शिक्षण संस्थानों को चाहिए कि वे ग्राम पंचायतों एवं प्रशासन के साथ मिलकर लोकनीति और व्यवहार के बीच की खाई को पाटें।
मंजरी संस्थान के मनीष सिंह ने कहा कि आज जरूरत है कि शिक्षा केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रहे, बल्कि वह सामाजिक परिवर्तन का माध्यम बने। महाविद्यालयों को चाहिए कि वे ‘‘कम्युनिटी लैब्स’’ की स्थापना करें जहाँ विद्यार्थी समाज की समस्याओं का समाधान खोजें।
इस अवसर पर अमित पाण्डे ने बताया कि किस प्रकार गैर-सरकारी संगठन एवं शिक्षा संस्थान मिलकर ग्रामीण आजीविका, स्वास्थ्य और जल संरक्षण जैसे विषयों पर ठोस कार्य कर सकते हैं। उन्होंने मॉडल विलेज डेवलपमेंट की अवधारणा पर भी प्रकाश डाला। कार्यशाला में बीकानेर जिले के विभिन्न राजकीय एवं निजी महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्राध्यापकों ने सक्रिय भागीदारी की। चर्चा सत्र में सहभागीगणों ने क्षेत्रीय समस्याओं, संसाधनों और समाधान की दिशा में अपने विचार साझा किए।
You may also like
कश्मीर की मौजूदा समस्या राहुल गांधी के परदादा नेहरू की देन: अग्निमित्रा पॉल
UPSC NDA NA 1 Result 2025 Expected Soon: Know Selection Process, How to Check Scorecards
EPS Pension Hike: EPFO सदस्यों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!, इतनी बढ़ जाएगी पेंशन
क्या हर डिब्बे में मान्य होता है आपका ट्रेन पास?महिला-TTE विवाद ने खोला राज!
Gold-Silver Rate Today: क्या है सोने-चांदी का भाव, बाजार में ग्राहकों की कैसी है भीड़?