झुंझुनू। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की झुंझुनू चौकी की टीम ने जिले की सूरजगढ़ नगरपालिका में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिश्वत मांगने वाले तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तकनीकी विशेषज्ञ संविदा पर लगा था। यहां कार्यरत तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर ने योजना के तहत स्वीकृति बाकी राशि को लेकर रिश्वत मांगी थी। 10 हजार रुपए मिलते ही टेलर ने जैसे ही उसे जेब में डाला टीम ने उसे पकड़ लिया।
एसीबी मुख्यालय जयपुर से मिली जानकारी के अनुसार महानिदेशक कार्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी की झुंझुनू की टीम ने यह ट्रैप कार्रवाई की। शिकायतकर्ता (परिवादी) ने ब्यूरो को दी शिकायत में बताया कि उसे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 2.50 लाख रुपए स्वीकृत हुए थे। इसमें से पहली किस्त के रूप में एक लाख रुपए का भुगतान पहले ही मिल चुका था। बाकी की 1.50 लाख रुपए की राशि जारी करवाने के लिए नगर पालिका सूरजगढ़ में पदस्थ शहर स्तरीय तकनीकी विशेषज्ञ दीपक टेलर ने 40 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
शिकायत के बाद एसीबी टीम ने मामले की प्रारंभिक जांच कर रिश्वत मांग की पुष्टि के लिए सत्यापन कराया। सत्यापन के दौरान 6 अक्टूबर 2025 को आरोपी दीपक टेलर ने परिवादी से स्पष्ट रूप से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जो प्रधानमंत्री आवास योजना में स्वीकृत राशि से संबंधित थी। आरोपी ने यह भी कहा था कि शेष राशि जारी करवाने के लिए आगे चलकर और रकम बताई जाएगी। इस बात से साफ हो गया कि अधिकारी ने आवास योजना की किस्तों को जारी करने के लिए रिश्वतखोरी का रास्ता अपनाया हुआ था।
सत्यापन के बाद गुरुवार 9 अक्टूबर को एसीबी झुंझुनू इकाई की टीम ने योजना बनाकर ट्रैप कार्रवाई की। जैसे ही परिवादी ने आरोपी को 10 हजार रुपए दिए दीपक टेलर ने वह रकम अपनी पैंट की जेब में रख ली। इसी दौरान मौके पर मौजूद एसीबी टीम ने उसे दबोच लिया और जेब से पूरी राशि बरामद कर ली। मौके पर रासायनिक परीक्षण करवाने पर रिश्वत राशि पर आरोपी के हाथों के निशान की पुष्टि भी हो गई।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (एडीजी) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि कार्रवाई एसीबी जयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक पुलिस राजेश सिंह के सुपरविजन में की गई। एसीबी झुंझुनू इकाई के उप अधीक्षक पुलिस शब्बीर खान ने अपनी टीम के साथ मौके पर पूरी ट्रैप कार्रवाई को अंजाम दिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की मांग किसी और लाभार्थी से भी की गई थी या नहीं। एसीबी अधिकारियों का कहना है कि आरोपी दीपक टेलर नगर पालिका सूरजगढ़ में एक कंपनी के माध्यम से नियुक्त किया गया था। उसकी जिम्मेदारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तकनीकी सत्यापन और भुगतान प्रक्रिया से जुड़ी फाइलों को तैयार करना और ऑनलाइन फीड करना थी। इसी पद का दुरुपयोग करते हुए उसने परिवादी से रिश्वत मांगी थी। आरोपी से बरामद रिश्वत राशि सबूत के तौर पर जब्त कर ली गई है। एसीबी ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। आरोपी के बैंक खातों, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस तरह की अवैध वसूली के और मामले तो नहीं हैं।
You may also like
IGMCRI में नर्सिंग ऑफिसर की बंपर भर्ती, 223 पदों के लिए तुरंत करें आवेदन!
Gold Rate Down: रिकॉर्ड तेजी के बाद सोने की तेजी पर लगा ब्रेक, आज कीमतों में आई गिरावट
झारखंड के लोहरदगा में जादू-टोना के शक में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
मनचाहे जीवनसाथी के लिए कुंवारी कन्याएं भी रख सकती हैं करवाचौथ का व्रत, क्या कहती हैं धार्मिक मान्यताएं?
सोने और चांदी में तूफानी तेजी, एक दिन में करीब 7,000 रुपए तक बढ़े दाम