ग्वालियर । ग्वालियर जिले में महिला सशक्तिकरण की दिशा में "शक्ति दीदी" के नाम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप प्रेरणादायी पहल हुई है। इस पहल से जरूरतमंद महिलाओं को लगातार सहारा मिल रहा है। शक्ति दीदी योजना के तहत महिलाओं को पेट्रोल पंपों पर फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में जिला प्रशासन द्वारा नौकरी दिलाई जा रही है। आज (गुरुवार को) श्रमिक दिवस के अवसर पर “शक्ति दीदी” पहल के तहत 10 और जरूरतमंद महिलाओं को फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी मिलने जा रही है।
जनसम्पर्क अधिकारी हितेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि शक्ति दीदी के तहत पहले से ही शहर में 35 महिलाएं यह भूमिका सफलतापूर्वक निभा रही हैं। आज 10 और महिलाओं के जुड़ जाने से जिले में शक्ति दीदियों की संख्या 45 हो जायेगी। कलेक्टर रुचिका चौहान एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह सहित जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी विभिन्न पेट्रोल पंपों पर पहुँचकर महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी दिलायेंगे। साथ ही उनका उत्साहवर्धन करेंगे।
उन्होंने बताया कि कलेक्टर एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रात: 11.30 बजे पिछोर तिराहा डबरा स्थित सोनी फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर मंजू श्रीवास्तव व रजनी राजपूत एवं रनवीर फिलिंग स्टेशन भितरवार रोड डबरा पर राजकुमारी दौनेरिया व सोनिया जोशी को फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगे। इसी तरह एसडीएम नरेन्द्र बाबू यादव ग्वालियर में रेसकोर्स रोड स्थित केसर सर्विस पेट्रोल पंप पर निशा अहिरवार व मनीषा अहिरवार को फ्यूल डिलेवरी वर्कर का दायित्व सौंपेंगे। जलालपुर चौराहा स्थित कमलजीत फिलिंग स्टेशन पर आरती एवं ऋतुराज होटल के समीप स्थित राधिका मोहन फिलिंग स्टेशन पर ममता जाटव व चन्द्रा अहिरवार को जिला आपूर्ति नियंत्रक शक्ति दीदी की जिम्मेदारी सौंपेंगे। लक्ष्मीगंज स्थित जैन ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर भावना कुशवाह शक्ति दीदी योजना के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी संभालेंगीं।
You may also like
SECR Railway Apprentice Recruitment 2025: Last Date May 4 – Check Eligibility, Apply Online Now
आंगनवाड़ी साथिन भर्ती 05: 10वीं पास महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी में 1000+ साथिन पदों पर सीधी भर्ती, आवेदन शुरू 〥
राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तेज गेंदबाज संदीप शर्मा आईपीएल 2025 से बाहर
निकलिए यहां से… सरकारी स्कूल में घुस, मास्टरनी की क्लास लगा रहा था शख्स, हुई ऐसी बहस की वायरल हो गया वीडियो 〥
Monsoon Update: Thunderstorms and Rain Alert Issued Across Several Indian States