Next Story
Newszop

आपसी विवाद ने लिया हिंसक रूप, लाठी-डंडों की झड़प में कई घायल

Send Push
image

पूर्णिया। भवानीपुर थाना क्षेत्र के शहीदगंज पंचायत अंतर्गत भुरकुंडा गांव वार्ड संख्या-14 में शुक्रवार की देर रात आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक ही समुदाय के दो पक्षों के बीच हुई झड़प में जमकर लाठी-डंडे चले, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि सह पैक्स अध्यक्ष तबरेज आलम मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल इलाज के लिए भवानीपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार मृगेश और टेक्नीशियन रंजीत कुमार ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया।

चिकित्सकों के अनुसार, अधिकांश घायलों के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। घायलों में मोहम्मद सनोवर (30), बीबी शाजदा (35), मोहम्मद रेहान (17), मोहम्मद रब्बान (45), मोहम्मद सरफराज (23) और सैयद (20) शामिल हैं। इनमें से सनोवर, शाजदा और सैयद की हालत गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। स्थानीय निवासी डॉ. बाबुल रज़ा ने बताया कि मामूली कहासुनी के बाद विवाद ने तूल पकड़ लिया और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। फिलहाल गांव में तनाव का माहौल है। भवानीपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।


Loving Newspoint? Download the app now