उज्जैन। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी श्रावण मास में ओम नमः शिवाय जप समिति एवं श्री हरि आध्यात्मिक सेवा संस्थान द्वारा ओम नमः शिवाय के जाप किये जाएंगे। इस वर्ष भी 7 करोड़ ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है।
संयोजक हरिसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2016 से लगातार ओम नमः शिवाय जप समिति श्रावण मास में शिव नाम जप कर रही है। वाल्मिकीधाम पीठाधीश्वर उमेश नाथ महाराज की प्रेरणा से एवं स्थानीय सभी महामंडलेश्वर, संतों, महात्माओं के आशीर्वाद एवं सानिध्य में इस वर्ष भी मठ, मंदिर, स्कूल, कॉलेज, कॉलोनी एवं समिति सदस्यों के निवास पर प्रतिदिन ओम नमः शिवाय का जाप का कार्यक्रम किया जाएगा। ओम नमः शिवाय जाप संगीत की धुन पर लगातार किया जाता है। प्रथम दिवस 11 जुलाई को इसका शुभारंभ वाल्मिक धाम पीठाधीश्वर संत श्री उमेश नाथ जी महाराज के द्वारा किया जाएगा। वाल्मिकी धाम पर ओम नमः शिवाय जप का कार्यक्रम होगा। हरि यादव ने कहा कि इस बार और भी सहयोगी संस्थाओं को प्रेरित करके उनके सदस्यों के निवास पर यह जाप किया जाएगा। इस बार 7 करोड़ के लगभग ओम नमः शिवाय जप करने का लक्ष्य रखा गया है। महाराजश्री की प्रेरणा से अन्य राज्यों, शहरों में भी ओम नमः शिवाय का जाप उनके भक्तों के द्वारा किया जाएगा।
You may also like
क्या है सहेली स्मार्ट कार्ड? महिलाओं और ट्रांसजेंडरों के लिए बस यात्रा सुलभ बनाने की दिल्ली सरकार की पहल
DU में पढ़ीं देश की सबसे सुंदर महारानी का बदला अंदाज, साड़ी वाला शाही रूप छोड़ स्कर्ट में दिखे राधिकाराजे के ठाठ
हुस्न को तड़पाइए मत, नादानी चली जायगी... HAS ओशिन शर्मा के वीडियो पर एक यूजर ने किया कमेंट, लोगों ने ले लिए मजे
एक साइन की कीमत 40 लाख रुपये! इस शहर में चौथी मंजिल के लिए होने लगा खेल, NOC के लिए पड़ोसी बने जरूरी
उदयपुर फाइल्स: CBFC ने लगाए 150 कट्स, कन्हैयालाल की हत्या पर बनी फिल्म, रिलीज पर रोक से सुप्रीम कोर्ट का इनकार