
जोधपुर । जोधपुर ग्रामीण की साइबर सेल ने एपीके लिंक के जरिए मोबाइल हैक कर ठगी की राशि को होल्ड करवाने में सफलता हासिल की है। बाद में पुलिस की ओर से कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवा कर पीडि़त के खाते में ठगी की 99 हजार 999 की राशि रिफंड करवाई गई।
ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि परिवादी खारिया मीठापुर निवासी किशन लाल ने शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि ठगों ने एपीके लिंक के जरिए उसका मोबाइल हैक कर उसके साथ फ्रॉड किया। उसके बैंक खाते से रुपए निकाल लिए गए। इस पर कार्रवाई करते हुए 99 हजार 999 रुपए की होल्ड करवाई गई। बाद में ठगी की राशि के लिए बिलाड़ा थाने के कांस्टेबल दशरथ ने कोर्ट के जरिए रिफंड आर्डर करवाए।
इसके बाद परिवादी को राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की गई। ग्रामीण एसपी ने आमजन को साइबर ठगी से बचाव के लिए जागरूक रहने, मोबाइल के ओटीपी, पासवर्ड आदि शेयर नहीं करने और अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करने की सलाह दी गई है।
You may also like
बेहद चमत्कारी है सुखदेव माता का मंदिर, लकवा रोगी भी चलने लगता है, भरती है निसंतानों की गोद ι
पहलगाम में खूनखराबा: आतंकी हमले पर RSS की कड़ी प्रतिक्रिया, यह हमला देश की एकता व अखंडता पर प्रहार
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें. वरना हो जाएंगे कंगाल. घर की सुख-शांति भी छीन जाएगी ι
भारत की 10 मंदिरें जहां दिल खोलकर दान करते हैं भक्त ι
अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पहलगाम आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति जताई संवेदनाएं