जयपुर। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों जोधपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर और श्रीगंगानगर में अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। इन जिलों में मंगलवार (13 मई) से स्कूल-कॉलेज, यूनिवर्सिटी, आंगनबाड़ी केंद्र और कोचिंग संस्थान फिर से खोल दिए गए हैं। बीते दिनों भारत-पाकिस्तान सीमा पर बढ़े तनाव के चलते इन संस्थानों को एहतियातन बंद कर दिया गया था। मंगलवार सुबह तक स्कूल और कोचिंग संस्थान खोलने को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही। लेकिन जैसलमेर कलेक्टर प्रताप सिंह ने सुबह करीब 11 बजे शिक्षण संस्थानों को खोलने का आदेश जारी किया। इसके बाद स्कूलों में गतिविधियां शुरू हुईं।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सीमा क्षेत्रों में स्थगित हुई कक्षा 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं अब स्कूल स्तर पर करवाई जाएंगी। जिन जिलों में स्कूल मंगलवार से शुरू हुए हैं, वहां गुरुवार (15 मई) से परीक्षाएं होंगी। वहीं, जहां बुधवार से स्कूल खुलेंगे, वहां शुक्रवार से पेपर होंगे। स्कूल अपनी सुविधा के अनुसार दो पारियों में परीक्षा आयोजित कर सकेंगे। प्रश्न पत्र मॉडल पेपर के रूप में दिए जाएंगे, और स्कूल अपने स्तर पर पेपर तैयार करेंगे। बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ (अजमेर) के एयरपोर्ट भी खोल दिए गए हैं। हालांकि, बीकानेर से मंगलवार को कोई फ्लाइट नहीं आई और न ही गई। संभव है कि बुधवार से फ्लाइट्स की आवाजाही शुरू हो। इंडिगो की सुबह की कुछ उड़ानें रद्द रहीं, लेकिन दोपहर बाद सेवाएं सामान्य होने की उम्मीद है। एयर इंडिया ने जोधपुर एयरपोर्ट से अपनी सेवाएं आज के लिए रद्द रखीं।
वहीं, बाड़मेर से मुनाबाव के बीच चलने वाली ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गई है। ट्रेन सुबह 10:15 बजे अपने निर्धारित समय पर रवाना हुई। मुनाबाव बॉर्डर का आखिरी रेलवे स्टेशन है, जहां तक अब ट्रेनों का संचालन सामान्य हो गया है। सोमवार रात बाड़मेर के एक गांव में ड्रोन का झुंड दिखाई दिया, जिसे भारतीय एयर डिफेंस ने मार गिराया। इसे 'स्वार्म अटैक' की स्थिति माना गया। इसी तरह झुंझुनूं जिले के चिड़ावा, पिलानी, सिंघाना, बुहाना और आसपास के क्षेत्रों में भी संदिग्ध वस्तुएं आसमान में देखी गईं। इसके बाद ऐहतियातन कुछ समय के लिए ब्लैकआउट किया गया।
श्रीगंगानगर में भी मंगलवार से स्कूल और अन्य शिक्षण संस्थान खोल दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने ब्लैकआउट और बाजारबंदी संबंधी पाबंदियों को हटा लिया है। हालांकि, सोमवार शाम सात बजे बाजार बंद कर दिए गए थे और लोगों से स्वैच्छिक ब्लैकआउट की अपील की गई थी। इसके अलावा जिले में पाकिस्तानी सिम के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी गई है। बीकानेर की महाराजा गंगासिंह यूनिवर्सिटी की नाै मई से स्थगित परीक्षाएं अब 15 मई से फिर से शुरू होंगी। परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया कि नया परीक्षा कार्यक्रम यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में अब हालात सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शिक्षण संस्थान खुल गए हैं, उड़ानों और ट्रेनों का संचालन धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहा है। हालांकि सुरक्षा एजेंसियां अभी भी सतर्क हैं और स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।
You may also like
'भूत बंगला' की शूटिंग खत्म, वामिका गब्बी संग कैमरे में कैद हुए अक्षय कुमार
भारत-पाकिस्तान संघर्ष पर पोस्ट करने वाले प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद गिरफ़्तार, क्या है पूरा मामला?
NYT Strands Puzzle Hints and Answers for May 18, 2025
BSF Troops Extend Vital Support to Families Affected by Shelling in Rajouri
IPL 2025: बीच मैच में ही बदल गया पंजाब किंग्स का कप्तान, श्रेयस अय्यर को लगी चोट