हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने 1 जुलाई को कई मायूस चेहरों पर मुस्कान लौटाई। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 300 से अधिक गुम हुए मोबाइल उनके मालिकों को सौंपे। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर साईबर सेल टीम हरिद्वार द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित मोबाइल विवरण को सीईआईआर पोर्टल, सर्विलांस, थानों के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 43 लाख रुपये से अधिक बाजार कीमत के 311 मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया। विगत वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस द्वारा 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए थे। आज अपने खोए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियाें के चेहरे पर खुशी की लहर दिखायी दी।
You may also like
खेलो इंडिया के तहत दो माह में बनेगा मल्टीपरपज इंडोर स्टेडियम, एक साथ खेले जा सकेंगे चार गेम्स
डॉक्टर्स डे पर साइबर सुरक्षा कवच: साइबर खतरों के विरुद्ध साझा रणनीति
जिम्मेदार प्रसारण के साथ कार्यक्रमों को जीवंत और रुचिपूर्ण बनाने पर विशेष ध्यान दें : डॉ प्रज्ञा पालीवाल गौड़
पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सकों के मानदेय में वृद्धि, बनेगी नई स्थानांतरण नीति : डॉ. धन सिंह रावत
जिलाधिकारी ने श्रीनगर में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया, व्यवस्थाओं में सुधार के दिये निर्देश