
भागलपुर । जिले के समीक्षा भवन में शनिवार को श्रम संसाधन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री संतोष कुमार सिंह ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की।
बैठक में कहलगांव विधायक पवन यादव, पिरपैंती विधायक ललन पासवान, भागलपुर के उप विकास आयुक्त प्रदीप सिंह, एसडीएम धनंजय कुमार समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक के दौरान मंत्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना कुछ कारणों से बंद हो गई थी। उसे अब दोबारा शुरू कर दिया गया है। शहरी विकास को ध्यान में रखते हुए इस योजना के अंतर्गत नगर निगम और नगर परिषदों को कुल 114 करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है। मंत्री ने अधिकारियों को योजना के त्वरित और प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए, ताकि जनता को जल्द इसका लाभ मिल सके।
इसके पूर्व श्रम संसाधन मंत्री ने प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव को जब-जब बिहार की जनता ने मौका दिया तब वे विकास की बजाय जाति और पार्टी की राजनीति में उलझे रहे। तेजस्वी यादव को बिहार की जनता ने जब जिम्मेदारी सौंपी तब उन्हें न विकास दिखाई दिया ना बिहार की चिंता रही। लेकिन जैसे ही चुनाव आते हैं उन्हें सब कुछ याद आने लगता है।
मंत्री ने नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को सराहते हुए डबल इंजन की सरकार को बिहार के विकास की रीढ़ बताया। उन्होंने कहा कि आज डबल इंजन की सरकार में वो बिहार जिसे कभी लोग नजरअंदाज करते थे अब देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना रहा है। बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं नेताओं की बयानबाज़ी भी तेज़ होती जा रही है।
You may also like
कई घंटे बाद बिजली से भी तेज चमक रहा हैं इन राशियों का भाग्य
ध्यान से समाधि की ओर तभी चलेंगे, जब द्वंद्वमुक्त होंगे
फ़िल्मी कहानी नहीं राजस्थान के इस किले में सच में भटकती है 'स्त्री', वीडियो में देखे ऐसी खौफनाक कहानी जो कभी नहीं देखी
दुनिया का सबसे अजीबोगरीब कैफे, जहां गालियों से होता है स्वागत, फिर भी डिमांड है तगड़ी
मुरादाबाद में बुर्का पहनकर प्रेमिका से मिलने आए युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, छुपे होने की कोशिश हुई नाकाम