Next Story
Newszop

'UIT' का दर्जा मिलने से चमकेगा राजस्थान का यह जिला, शहर समेत 121 गांवों में तेजी से होंगे विकास कार्य

Send Push

बालोतरा जिले में पचपदरा रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल जोन होने के कारण बालोतरा क्षेत्र के समुचित विकास के लिए राज्य सरकार ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर नगरीय विकास न्यास (यूआईटी) का गठन किया है। वहीं जिला कलक्टर सुशील कुमार यादव को यूआईटी का प्रथम अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। ऐसे में यूआईटी के गठन से बालोतरा शहर सहित परिधीय बेल्ट में विकास कार्यों में तेजी आएगी। जिससे सड़क, नालियां, रोडलाइट आदि के कार्य शहरी तर्ज पर हो सकेंगे। अब यूआईटी द्वारा नगर परिषद के साथ मिलकर शहर के विकास के नए आयाम स्थापित किए जाएंगे।

बालोतरा में टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज के बाद रिफाइनरी का कार्य शुरू हुआ, जिससे शहर की आबादी बढ़ी है और क्षेत्रफल भी दोगुना हो गया है। ऐसे में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार व विकास के लिए यूआईटी का गठन किया गया है। यूआईटी चेयरमैन सुशील कुमार यादव ने पत्रिका से अपना विजन साझा किया। यादव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप यूआईटी के साथ बालोतरा शहर का स्वरूप बदलने के लिए ठोस कार्ययोजना पर काम किया जाएगा। रिफाइनरी सहित औद्योगिक इकाइयों व व्यावसायिक क्षेत्रों के विकास के साथ ही शहर के मुख्य चौराहों, मुख्य मार्गों व प्रमुख स्थानों को चिन्हित कर विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि शहर को बेहतर बनाया जा सके। साथ ही मूलभूत सुविधाओं का विस्तार भी किया जाएगा।

यूआईटी के गठन से शहर व आसपास के परिधीय क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि बालोतरा को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए विकास से जुड़े विभागों से समन्वय स्थापित कर नए विजन के साथ आगे बढ़ेंगे। यूआईटी के क्षेत्राधिकार में बालोतरा शहर, बालोतरा नगर परिषद क्षेत्र, शनिधाम जेरला, आवासन मंडल माजीवाला, माजीसा नगर जसोल, जसवन्त सिंह नगर, जसोल, तेमवास, पचपदरा, मंदापुरा, वेजाजी की ढाणी, सिंधिया की ढाणी, चीर ढाणी, रूपादे नगर, गोपड़ी, गोदारों की ढाणी, मल्लीनाथ नगर, चांदियों की ढाणी, शिवनाथपुरा, रेवाड़ा जेतमाल सहित 121 गांव शामिल हैं। रेवाड़ा बरथान को शामिल किया गया है। इनमें पचपदरा तहसील के 95 गांव, कल्याणपुर तहसील के 7 गांव, पाटोदी तहसील के 17 गांव के साथ ही जसोल और बालोतरा क्षेत्र भी शामिल हैं.

Loving Newspoint? Download the app now