अलवर में राम मंदिर में कांग्रेस नेताओं के पहुंचने के बाद गंगाजल छिड़कने के मामले में पार्टी से निष्कासित नेता ज्ञानदेव आहूजा की मुश्किलें फिर बढ़ गई हैं। पहले पार्टी ने भाजपा के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के खिलाफ बल प्रयोग कर उन्हें भाजपा से निष्कासित कर दिया था। अब उनके खिलाफ मामला भी दर्ज हो गया है।
दौसा में काटरवाड़ा निवासी सतीश कुमार नाम के व्यक्ति ने बसवा थाने में मामला दर्ज कराया है। जानिए किस मामले में दर्ज हुआ मामला सतीश कुमार का कहना है कि वह पहले भी मामला दर्ज कराने थाने गए थे, लेकिन उनका मामला दर्ज नहीं हुआ। इसलिए उन्होंने कोर्ट में याचिका के जरिए एफआईआर दर्ज कराई है। इस मामले में उन्होंने पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा द्वारा 6 अप्रैल को मंदिर में गंगाजल छिड़कने के मामले का जिक्र करते हुए छुआछूत और भेदभाव का आरोप लगाया है।
जांच बांदीकुई डीएसपी को सौंपी गई
इसके साथ ही अब इस पूरे मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 302, 196 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। कोर्ट की अर्जी के जरिए दर्ज हुए इस मामले की जांच अब दौसा के बांदीकुई डीएसपी रोहिताश देवंदा को सौंपी गई है। पुलिस का कहना है कि उन्हें अर्जी के जरिए शिकायत मिली है। इस मामले में आगे की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही पूरे मामले की जानकारी दे पाना संभव होगा। घटना के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like
CMF Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a TWS ईयरबड्स ₹2,199 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च, जानें डिटेल्स
'उसने कोचों से भी ज्यादा मेहनत की है': वैभव सूर्यवंशी के कोच
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⤙
364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स
पाकिस्तान पर तीन तरफ से परमाणु हमला!...भारत समेत दुनिया में सिर्फ इन 3 देशों के पास है न्यूक्लियर ट्रायड