करौली जिले के सबसे बड़े पांचना बांध के गेट गुरुवार दोपहर बंद किए गए थे, जिन्हें रात में जलस्तर बढ़ने पर फिर खोलना पड़ा। रात करीब 9 बजे बांध का गेज 258.05 मीटर पर पहुँच गया और पानी की आवक बढ़ गई। ऐसे में गेट संख्या 3 और 4 खोलकर प्रत्येक गेट से 3 हजार क्यूसेक पानी गंभीर नदी में निकासी शुरू की गई। हालांकि, शुक्रवार सुबह आवक कम होने पर बांध के दोनों खुले गेट बंद कर दिए गए। वहीं, बांध का गेज 210 मीटर पर स्थिर है। जल संसाधन विभाग के अनुसार, क्षेत्र में बारिश थमने और बांध में पानी की आवक थमने पर शुक्रवार सुबह दोनों गेट बंद कर दिए गए और पानी की निकासी रोक दी गई।
10 घंटे तक पानी की निकासी की गई
जल संसाधन विभाग के सहायक अभियंता वीरसिंह जाटव और जेईएन भवानी मीणा ने बताया कि गुरुवार दोपहर बांध का जलस्तर 257.90 पर पहुँचने पर गेट बंद कर दिए गए। रात करीब 9 बजे जलस्तर फिर बढ़ने पर गेट संख्या 3 और 4 से 6-6 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। अब बांध के दोनों गेट बंद कर दिए गए हैं।
बुधवार शाम पांचना बांध के दो गेटों से पानी छोड़े जाने से सूखी गंभीर नदी उफान पर आ गई है। गुरुवार सुबह साढ़े तीन बजे पानी कटकड़-सेंत तक पहुँच गया। इससे कॉजवे पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव तेज होने से हिंडौन-गंगापुर सिटी मेगा हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। साथ ही क्षेत्र के 50 गांवों का आपसी संपर्क कट गया। हालांकि, बांध से पानी की निकासी रोक दी गई है। कॉजवे पुलिया पर पानी के बहाव को देखते हुए हिंडौन सदर थाना और गंगापुर सिटी के खंडीप थाना पुलिस ने रात में गश्त बढ़ा दी है।
रोडवेज बस का रूट बदला
गंभीर नदी में पानी के बहाव के कारण गंगापुर रूट पर चलने वाली रोडवेज बस का रूट बदल दिया गया है। हिंडौन डिपो के संचालन प्रबंधक मोहम्मद तजम्मुल खान ने बताया कि सुबह दिल्ली-बामनवास बस को श्री महावीरजी होते हुए हिंडौन लाया गया। देर शाम बस को करौली से गंगापुर बामनवास होते हुए दिल्ली के लिए रवाना किया गया है।
You may also like
भारत के इन रहस्यमयी शहरों में आज भी होता है तंत्र-मंत्र और काला जादू, जानिए कौन-कौन सी जगहें हैं सबसे खतरनाक '
हरियाणा : अनंगपुर गांव को बचाने की लड़ाई को केजरीवाल का समर्थन, 13 जुलाई को महापंचायत में 'आप' भेजेगी प्रतिनिधिमंडल
दिल्ली-एनसीआर में लगातार दूसरे दिन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.7 थी तीव्रता
कमबैक करते ही छा गए Jofra Archer, तीसरी ही गेंद पर Yashasvi Jaiswal को दिखा दिया बाहर का रास्ता; VIDEO
बाज़ार बंद होने के बाद अनिल अंबानी की कंपनी पर आया बड़ी राहत वाला अपडेट, अब सोमवार को शेयर प्राइस झूमेंगे