सीकर की तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर ने 1 करोड़ 55 लाख 91 हजार रुपए की धोखाधड़ी, धमकी और कंपनी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया है। उन्होंने ये आरोप हरियाणा के उचाना कलां निवासी डिस्ट्रीब्यूटर पर लगाए हैं। इस मामले में सीकर के कोतवाली थाने में केस दर्ज हुआ है।
तुनवाल ई-मोटर्स कंपनी के डायरेक्टर अमित कुमार (34) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- डिस्ट्रीब्यूटर नसीब सिंह ने कंपनी की गाइडलाइन का उल्लंघन किया और ग्राहकों को गारंटी-वारंटी की सुविधा नहीं दी। उसने कंपनी के 1.55 करोड़ रुपए भी हड़प लिए। कंपनी की छवि खराब करने के लिए उसने सोशल मीडिया पर झूठे मैसेज शेयर किए और 50 लाख रुपए वसूलने की धमकी दी।
शिकायत के मुताबिक- मई 2023 में नसीब सिंह ने रानोली में टेंट लगाकर धरना दिया था, जिसके बाद रानोली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हेड कांस्टेबल दुर्गाराम कर रहे हैं।
You may also like
कर्नाटक में डॉक्टर बहू की हत्या के आरोप में सास-ससुर गिरफ़्तार, क्यों हैरान हैं एक्टिविस्ट और पुलिस
विकसित असम से विकसित भारत की ओर: मुख्यमंत्री सरमा
जागरूकता अभियान और तेज करने की जरूरत: मंत्री पियूष
डाक योद्धा बनें वीर फायर फाइटर, सीखे आग बुझाने की कलाएं: कर्नल विनोद
दिसंबर 2025 तक लगभग 10,000 लोको में कवच सुरक्षा प्रणाली लगाने का लक्ष्य