मुख्यमंत्री मंगलवार को बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसाईंसर बड़ा गांव में अंत्योदय संबल शिविर के अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘अंतिम व्यक्ति के उत्थान’ के विजन को पूरी ईमानदारी से क्रियान्वित कर रही है। यही भावना अंत्योदय संबल पखवाड़ा की मूल प्रेरणा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 24 जून से 9 जुलाई तक चलने वाले इस पखवाड़े के तहत प्रदेश भर के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न योजनाओं एवं सेवाओं का लाभ तत्परता से दिया जा रहा है। शिविरों में नामांतरण, बंटवारा, सड़क संबंधी मामले, पशुओं का टीकाकरण, पानी की टंकियों की सफाई, लीकेज मरम्मत एवं बिजली लाइनों की मरम्मत जैसे कार्य किए जा रहे हैं। इससे लोगों को एक ही स्थान पर सभी आवश्यक सुविधाएं आसानी से उपलब्ध हो रही हैं।
महिला एवं युवा सशक्तिकरण सरकार की प्राथमिकता
मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार सभी वर्गों के विकास के लिए तेजी से काम कर रही है। महिलाओं के उत्थान के लिए लखपति दीदी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, लाडो प्रोत्साहन योजना, मेधावी छात्राओं को साइकिल वितरण, कालीबाई भील स्कूटी योजना जैसी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
1 लाख 88 हजार पदों पर चल रही भर्ती
उन्होंने कहा कि सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। अब तक 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी जा चुकी हैं, जबकि करीब 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पेपर लीक जैसी कोई घटना सामने नहीं आई है, जो पारदर्शिता का प्रमाण है।
किसानों के कल्याण के लिए ठोस कदम
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार किसानों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है। गोपाल क्रेडिट कार्ड और किसान सम्मान निधि जैसे उपायों के माध्यम से उन्हें आर्थिक सहायता मिल रही है। गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाना और मूंगफली खरीद की अवधि बढ़ाना भी इसी दिशा में कदम हैं।
सीएम ने यमुना जल समझौते का किया जिक्र
उन्होंने कहा कि रामजल सेतु लिंक परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना जल समझौते के तहत किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध कराने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। साथ ही इंदिरा गांधी और गंगनहर परियोजना के विकास के लिए 4 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। वर्ष 2027 तक किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने का लक्ष्य भी रखा गया है।
हमारी सरकार श्रीडूंगरगढ़ में बनाएगी ट्रॉमा सेंटर
इस दौरान मुख्यमंत्री ने श्रीडूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर के निर्माण के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने बिना बजट के ट्रॉमा सेंटर की घोषणा कर दी थी। समारोह में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, विधायक सिद्धि कुमारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।
You may also like
प्रयागराज में अधेड़ की हुई रहस्यमय मौत
कोरबा : कोयलांचल क्षेत्र में संयुक्त श्रमिक संगठन की हड़ताल का मिला-जुला असर
उधमपुर में अमरनाथ यात्रा का एक वाहन डिवाइडर से टकराया, चालक घायल
संगठन विस्तार और स्थापना दिवस कार्यक्रमों पर हुआ मंथन
Education Loan: अब एजुकेशन लोन के लिए बैंक जाने का झंझट खत्म, सिर्फ 15 दिन में मिलेगा लोन