जिले के बांगुड़ी के पास मंगलवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। बाड़मेर जा रही एक निजी बस और बालोतरा जा रही एक कार के बीच हुई भीषण टक्कर में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बस सड़क किनारे पलट गई। हादसे में 25 यात्री घायल हो गए, जिन्हें राहगीरों और ग्रामीणों की मदद से राजकीय जिला नाहटा अस्पताल लाया गया।
पति, पत्नी और बेटे की मौत
बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 24 निवासी गोविंदराम (72) पुत्र जनिमल सिंधी, उनकी पत्नी पार्वती (65) और बेटे अरुण कुमार (45) की हादसे में मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही परिवार और समाज में शोक की लहर दौड़ गई।
बस पलटी, 25 यात्री घायल
निजी बस में 30 से अधिक यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस पलट गई, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित 25 यात्री घायल हो गए। हादसे की खबर फैलते ही अस्पताल परिसर में भीड़ जमा हो गई। मृतकों के परिजनों के करुण क्रंदन और घायलों के दर्द ने अस्पताल के माहौल को गमगीन और चिंताजनक बना दिया।
9 गंभीर रूप से घायलों को जोधपुर रेफर किया गया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संदीप देवत ने बताया कि अस्पताल लाए गए 25 घायलों में से एक बच्चे समेत नौ को गंभीर हालत के चलते जोधपुर रेफर कर दिया गया। घायलों में से चार अभी भी अस्पताल में हैं, जबकि 12 को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक रमेश, एडीएम भुवनेश्वर सिंह चौहान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह भाटी, पूर्व विधायक मदन प्रजापत और सीएमएचओ डॉ. वंकाराम चौधरी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर हादसे की जानकारी ली।
You may also like
अनोखी परम्परा : पुतला दहन नहीं, रावण का होगा सिर कलम
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख` कर देता है ये 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़..
त्योहारों पर घर जाने वाले यात्रियों काे नहीं हाेगी सीटाें की दिक्कत : आदित्य गुप्ता
दूल्हा घोड़ी पर चढ़कर ही बारात क्यों` लाता है घोड़े पर क्यों नहीं? इस परंपरा का रहस्य जाने
Bank Holiday: 2 अक्टूबर को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें, अक्टूबर में बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट