झालावाड़ की सुनेल थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सलोतिया रोड पर पाऊखेड़ी के पास नहर के पास एक कंटेनर ट्रक को पकड़ा है।
पुलिस ने ट्रक से 1 क्विंटल 75 किलो अफीम निर्मित डोडा चूरा बरामद किया है। इस मामले में मध्य प्रदेश के आगर जिले के नलखेड़ा थाना क्षेत्र के लालूखेड़ी निवासी सलाम शाह (30) को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की कीमत करीब 27 लाख रुपए है। साथ ही जब्त ट्रक की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है।
एसपी ऋचा तोमर के अनुसार यह कार्रवाई थानाधिकारी विष्णु सिंह जाब्ते के नेतृत्व में की गई। पुलिस अब मादक पदार्थ तस्करी के इस रैकेट में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। डोडा चूरा की खरीद-फरोख्त को लेकर गहनता से जांच जारी है। इस कार्रवाई में एएसआई हरिसिंह, हेड कांस्टेबल सत्यनारायण और हेड कांस्टेबल दुष्यंत की अहम भूमिका रही।
You may also like
ब्यावर में हिन्दू लड़कियों को फंसाने वाले गैंग का पर्दाफाश
राजस्थान में भक्ति यात्रा बनी परिवार की अंतिम यात्रा! भीषण हादसे में 2 की मौत 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल
सिरदर्द का इलाज अब पेनकिलर से नहीं, इन प्राकृतिक उपायों से करें
तांत्रिक बाबा की प्लानिंग फेल, पति ही निकला मास्टरमाइंड, फिल्मी स्टाइल में धरा गया पूरा गैंग 〥
भारत-रूस शिखर सम्मेलन में भाग लेने भारत आएंगे पुतिन