केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने राजस्थान पहुँच गए हैं। गुरुवार दोपहर जयपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनका स्वागत किया। यहाँ से शाह सड़क मार्ग से दादिया गाँव जाएँगे और 'सहकारिता एवं रोजगार उत्सव' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस अवसर पर शाह विभिन्न योजनाओं के लगभग 8000 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और चेक वितरित करेंगे और सहकारिता के विभिन्न बुनियादी ढाँचों का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद वे जनता को संबोधित करेंगे।
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह जी का त्याग, शौर्य और वीरता की धरा राजस्थान आगमन पर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। @AmitShah
— Bhagirath Choudhary (@mpbhagirathbjp) July 17, 2025
दिनांक: 17 जुलाई 2025#SahkarSeSamriddhi#WelcomeAmitShahJi pic.twitter.com/AYY7tbWQvX
युवाओं को मिलेंगे नियुक्ति पत्र
अमित शाह गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को लगभग 12 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करेंगे। इसके अलावा, अमित शाह पुलिस थानों और सशस्त्र बलों के लिए 100 नए वाहनों को हरी झंडी दिखाएंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सहकारिता मंत्री रोजगार उत्सव के तहत आठ हज़ार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र भी देंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से राज्य को सहकारिता, कृषि, दुग्ध उत्पादन और रोजगार के क्षेत्र में कई सौगातें मिलेंगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुबह 11:30 से 12 बजे के बीच जयपुर पहुंचेंगे और सीधे कार्यक्रम स्थल दादिया जाएंगे। कार्यक्रम के बाद वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।
अमित शाह का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
दोपहर 12:30-12:33 - गृह विभाग द्वारा 100 नए पुलिस वाहनों का ध्वजारोहण समारोह
दोपहर 12:33-12:48 - प्रदर्शनी का निरीक्षण, कुल 40 स्टॉल
दोपहर 12:48-12:53 - मंच पर आगमन, दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रम, अमित शाह और भजनलाल शर्मा का स्वागत
दोपहर 12:53-12:58 - स्वागत भाषण
दोपहर 12:58-01:01 - सहकारिता विभाग की उपलब्धियों पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
दोपहर 01:01-01:03 - विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के अंतर्गत निर्मित 24 अनाज भंडारण गोदामों का वर्चुअल उद्घाटन
दोपहर 01:03-01:05 - श्री अन्न के प्रचार हेतु संचालित 64 बाजरा दुकानों का वर्चुअल उद्घाटन
दोपहर 01:05-01:07 - गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ का ऋण वितरण (ऋण वितरण) (दो लाभार्थी मंच पर)
01:07-01:09 अपराह्न - केंद्रीय सहकारी बैंकों के बैंक मित्र बन चुके लाभार्थी दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2346 माइक्रो एटीएम वितरित (मंच पर दो लाभार्थियों को एटीएम वितरण)
01:09-01:11 अपराह्न - दो सर्वश्रेष्ठ पैक्स का सम्मान 01:11-01:13 अपराह्न - श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन पंजीकरण (सहकार से विस्तार) प्लेटफॉर्म का शुभारंभ
01:13-01:18 अपराह्न - राजस्थान सरकार की उपलब्धियों और रोजगार उत्सव से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन, पाँच संभागीय अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरित
01:18-01:33 अपराह्न - सहकारिता और रोजगार उत्सव से संबंधित चार जिलों के संभागीय अधिकारियों के साथ संवाद कार्यक्रम
01:33-01:35 अपराह्न - पुस्तक विमोचन, पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त ग्राम अभियान के अंतर्गत सफलता की कहानियों का संकलन, वंदे गंगा जल संरक्षण अभियान के अंतर्गत सफलता की कहानियाँ संकलन
दोपहर 01:35-01:55 - मुख्यमंत्री का संबोधन
दोपहर 01:55-02:30 - गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का संबोधन
मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ दोपहर का भोजन, उसके बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक