Top News
Next Story
Newszop

Bikaner जसरासर में सरकारी समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरू करने की मांग, वीडियो में देखें इंदिरा गाँधी नहर कैसे बनी

Send Push

बीकानेर न्यूज़ डेस्क, बीकानेर जसरासर तहसील में समर्थन खरीद मूल्य चालू करने की मांग को लेकर सोमवार को किसानों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया।जसरासर सरपंचप्रतिनिधि हँसराज तरड़ के सानिध्य में किसानों ने जिला कलेक्टर के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि इस बार अच्छी बरसात के चलते मूंगफली उत्पादन अच्छा रहने की संभावना है बाजार में मूंगफली के दाम समर्थन मूल्य से कम रहने की संभावना देखते हुए जसरासर तहसील स्थित समर्थन मूल्य खरीद केंद्र, जसरासर ग्राम सेवक सहकारी समिति लिमिटेड को चालू करवाने की मांग की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि नोखा में खरीद केंद्र स्वीकृत हो चुका है जिस पर तहसील क्षेत्र के कृषकों को मूंगफली बेचने के लिए जाना पडोगा।

तहसील क्षेत्र के गांवो से दूरी होने के कारण किसानों को किराया, समय और धन का नुकसान होगा। जसरासर तहसील में केंद्र समर्थन मूल्य खोलने पर किसानों की बचत होगी।गोरतलब है कि जसरासर में समर्थन मूल्य खरीद के केंद्र वर्ष 2019 से 22 तक चालू था। यहां सरसों, मूंगफली व चना आदि की तूलाई भी सफलतापूर्ण हो चुकी है और सारी सुविधाएं भी मौजूद हैं।क्रय विक्रय करने वालों की मनमर्जी है। जसरासर तहसील में समर्थन मूल्य खरीद केंद्र शुरु होने से क्षेत्र के 50 गांवो के किसानों को लाभ होगा।जिला स्तर का मामला है। जसरासर क्षेत्र के किसानों ने ज्ञापन दिया है, उसे हमने जिला कलक्टर कार्यालय भेज दिया है।

Loving Newspoint? Download the app now