संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 (UPSE CSE 2024) का परिणाम 22 अप्रैल को घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 9.9 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। लेकिन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद 1009 अभ्यर्थियों ने सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की है। वहीं, इस लिस्ट में राजस्थान के कई योद्धा भी शामिल हैं, जिन्होंने सिविल सेवा 2024 परीक्षा में सफलता हासिल की है।
इससे पहले राजस्थान से करीब दो दर्जन अभ्यर्थियों ने वर्ष 2023 की सिविल सेवा परीक्षा में सफलता हासिल की थी। इस बार भी राजस्थान के युवाओं ने यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में अपना परचम लहराकर पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया है। क्योंकि इस परीक्षा में सफल होने वाले राजस्थान के अभ्यर्थियों को कई प्रयासों के बाद सफलता मिली है, जबकि कुछ अभ्यर्थी ऐसे भी हैं जिन्हें पहली बार में ही सफलता मिल गई है।
यूपीएससी सीएसई रिजल्ट 2024 में राजस्थान के योद्धा सफल
आदित्य विक्रम अग्रवाल (झुंझुनू)- 9वीं रैंक
त्रिलोक सिंह (जोधपुर)- 20वीं रैंक
ममता डूडी (जोधपुर)- 438वीं रैंक
रामभरोस सारण (जोधपुर)- 276वीं रैंक
रवीन्द्र खोजा (जोधपुर)- 501वीं रैंक
उत्कर्ष यादव (कोटपूतली)- 32वीं रैंक
प्रज्ञा सैनी (जयपुर)- 367वीं रैंक
नम्रता जेफ (नीमकाथाना)- 743वीं रैंक
हरिओम पांडिया (बीकानेर)- 160वीं रैंक
सरला जाखड़ (बीकानेर)- 593वीं रैंक
ममता जोगी (बीकानेर)- 921वीं रैंक
ज्योति कुमावत (झुंझुनू)- 433वीं रैंक
तन्मय मेघवाल (बाड़मेर)- 832वीं रैंक
सुखराम (बाड़मेर)- 448वीं रैंक
लोकेंद्र कुमार (बाड़मेर)- 954वीं रैंक
खेतदान चारण (बाड़मेर)- 689वीं रैंक
राहुल कुमार मीना (दौसा)- 600वीं रैंक
दिनेश बेनीवाल (जालोर)- 265वीं रैंक
जीतेन्द्र पटेल (जालोर)- 361वीं रैंक
मोहित मंगल (गंगापुर सिटी)- 536वीं रैंक
मनु गर्ग (जयपुर)- 91वीं रैंक
मनोज महरिया (सीकर)- 504वीं रैंक
रेखा सियाक (सीकर)- 176वीं रैंक
अनुश्री सचान (कोटा)- 220वीं रैंक
रिदम कटारिया (जयपुर)- 370वीं रैंक
You may also like
शनि ने शुरू की सीधी चाल, इन 6 राशियों का बदलेगा हाल, कंगाल भी हो जाएंगे मालामाल ⤙
करोड़ों की सैलरी छोड़ बिजनेस की दुनिया में रखा कदम, कुछ ही महीनों में दिख गया अच्छा प्रदर्शन, मिलिए रजत गुप्ता से
हेल्थ टिप्स: सुबह उठकर खाली पेट पीते हैं पानी तो जरूर पढें
मंगलवार को भूल से भी ना करें ये 5 कार्य, वरना बन जाएंगे बर्बादी का कारण ⤙
अक्षरा सिंह को पसंद है बनारसी साड़ी, बताया, लगन में पूर्वांचल की महिलाओं को कैसे होना चाहिए तैयार