Next Story
Newszop

MDSU Admission Alert: UG कोर्स के लिए आज आखिरी मौका, डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन 11 जुलाई को, PG के लिए इस दिन तक करे आवेदन

Send Push

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर ने स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों (यूजी-पीजी कोर्स) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। विश्वविद्यालय परिसर में संचालित स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी आज रात तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए अंतिम तिथि 13 जुलाई है। 

स्नातक पाठ्यक्रमों के प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई है। विश्वविद्यालय में बीएससी नेचुरोपैथी एवं योग विज्ञान, योग प्रशिक्षक सर्टिफिकेट कोर्स, बीएससी पर्यावरण विज्ञान, सर्टिफिकेट कोर्स इन बर्डिंग, बी फार्मा एवं डी फार्मा, बीएससी फूड साइंस एवं न्यूट्रीशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थी आज रात तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं तथा प्रवेश के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। इन विषयों के लिए दस्तावेज सत्यापन व काउंसलिंग 11 जुलाई को विश्वविद्यालय में होगी। 

विद्यार्थी 14 जुलाई तक फीस जमा करा सकते हैं। इसी तरह एमएससी वनस्पति विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, खाद्य एवं पोषण, भूगोल, गणित, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी, रसायन विज्ञान एवं अनुप्रयुक्त रसायन विज्ञान, रिमोट सेंसिंग एवं भू सूचना विज्ञान, एमकॉम आईएएफएम एवं एबीएसटी सहित जूलॉजी, एमटेक एवं एमसीए इन कंप्यूटर साइंस, एमए हिंदी, इतिहास, लाइब्रेरी साइंस, एमबीए सर्विस मैनेजमेंट एवं एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम, राजनीति विज्ञान, जनसंख्या अध्ययन एवं समाज कार्य, संस्कृत वैदिक साहित्य, योग अध्ययन एवं चिकित्सा प्रबंधन, पत्रकारिता एवं जनसंचार सहित आपदा प्रबंधन, औद्योगिक सुरक्षा स्वास्थ्य, खाद्य एवं पोषण, पर्यावरण कानून, पीजी डिप्लोमा इन योग शिक्षा आदि पाठ्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 13 जुलाई है। इनका दस्तावेज सत्यापन एवं काउंसलिंग 15 जुलाई को विश्वविद्यालय में होगी। फीस 16 जुलाई तक जमा कराई जा सकेगी।

Loving Newspoint? Download the app now