भीलवाड़ा में शहर सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो गया है। पिछले 16 घंटों से लगातार कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है, जिससे जिले के कई प्रमुख बांधों व जलाशयों का जलस्तर तेजी से बढ़ा तो कई लबालब हो गए हैं। इससे कई हिस्सों में पानी पुलिया के ऊपर बहता नजर आया। जिले में अब तक कुल 1268 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार जिले में सबसे ज्यादा बारिश हमीरगढ़ में 10 इंच (235 मिमी) दर्ज की गई, जबकि भीलवाड़ा शहर दूसरे स्थान पर रहा, जहां करीब 8 इंच (190 मिमी) बारिश हुई है। यह इस सीजन का रिकॉर्ड है। घरों में घुसा पानी- भारी बारिश के कारण रोडवेज बस स्टैंड, नेहरू रोड, माणिक्यनगर, कृषि उपज मंडी, सीतारामजी की बावड़ी, जूनावास, बहाला, सिंधुनगर, बड़ला चौराहा, पथिक नगर, मालाण, चपरासी कॉलोनी का अधिकांश हिस्सा जलमग्न हो गया है। इसके अलावा शहर के निचले इलाकों में भी पानी भर गया है।
त्रिवेणी और एरू नदी उफान पर
बारिश के कारण तिलस्वां महादेव स्थित एरू नदी उफान पर आ गई है। इसके साथ ही बनास, बेड़च और मेनाली नदियों में भी पानी की भारी आवक शुरू हो गई है। त्रिवेणी संगम पर अचानक पानी की बंपर आवक शुरू हो गई है, जो इस सीजन का सबसे अधिक गेज है। पिछले कई सालों में यह पहला मौका है, जब त्रिवेणी ने 8 मीटर का गेज पार किया है। त्रिवेणी स्थित भगवान शिव का आधा मंदिर जलमग्न हो गया है। इसी तरह मांडलगढ़ क्षेत्र का गोवटा बांध भी ओवरफ्लो हो गया है। इसका पानी भी त्रिवेणी में मिलकर बीसलपुर बांध तक पहुंचेगा।
फैक्ट्रियों में घुसा पानी
कई प्रोसेस हाउस में पानी घुस गया, जिससे करोड़ों रुपए के नुकसान की आशंका है। यह नुकसान मुख्य रूप से निचले इलाकों में स्थित प्रोसेस हाउस और गोदामों में हुआ है, जहां पानी भर गया है।
मौत बनकर आई बारिश
भारी बारिश तीन लोगों के लिए मौत बनकर आई। बरूंदनी में भारी बारिश के कारण पानी के बहाव में बह जाने से एक किसान की मौत हो गई। बरूंदनी निवासी गोपाल कुमावत खेत में बुवाई करने गया था, लेकिन भारी बारिश के बीच घर लौटते समय वह बस स्टैंड के पास पानी के तेज बहाव में बह गया और तालाब में गिर गया। ग्रामीणों की मदद से गोपाल को तालाब से बाहर निकालकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।वहीं, काछोला थाना क्षेत्र में बनास नदी पर बनी चौहाली पुलिया को पार करते समय एक अधेड़ व्यक्ति पानी के तेज बहाव में बह गया। फिलहाल एसडीआरएफ की टीम और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
भीलवाड़ा नगर निगम में सफाई कर्मचारी के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय शिवचरण गौरान कल बारिश के दौरान सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। रास्ते में कावा खेड़ा चौकी के पास नाले की दीवार टूटी हुई थी, जहां बारिश का पानी भरा होने के कारण उनका पैर फिसला और वे नाले में गिर गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन पानी का बहाव तेज होने के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।
You may also like
OMG! लड़की ने प्राइवेट पार्ट में डाल ली प्लास्टिक की बोतल, अचनाक होने लगा तेज दर्द, पहुंची अस्पताल तो पड़ गए लेने के देने
जापानी बाबा वेंगा की 5 जुलाई की भविष्यवाणी से क्यों दहशत में दुनिया, सच हुई तो 24 घंटे में आएगी बड़ी सुनामी, अब तक ये चुका है सच
Vivo X200 FE और X Fold 5 आ रहे हैं भारत! कीमत, फीचर्स और लॉन्च की बड़ी जानकारी
पूर्व CM गहलोत का सरकार और बजरी माफिया पर तीखा वार, बोले - 'ऊपर से नीचे तक पहुंचता है पैसा'
दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपित गिरफ्तार