सायरा थाना क्षेत्र के पुनावली गांव में शुक्रवार देर रात बदमाशों ने मुख्य सड़क के पास स्थित एक मकान में डकैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने घर में मौजूद महिलाओं की कनपटी पर बंदूक तानकर दो महिलाओं व दो बच्चों को बंधक बना लिया। इसके बाद पहने हुए जेवर समेत पूरे घर में वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक घर में आतंक मचाया। जहां जेवर, नकदी, मोबाइल व बाइक समेत सबकुछ लेकर फरार हो गए। रातभर दहशत में रहे बंधक महिलाओं व बच्चों ने सुबह ग्रामीणों को सूचना दी और इसके बाद वारदात का पता चला। पुलिस के अनुसार वारदात ताराबाई पत्नी मांगीलाल पुरोहित के घर में हुई।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक सूर्यवीर सिंह राठौड़ व सायरा थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तिवत जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे। अज्ञात बदमाशों की पहचान व तलाश के लिए टीम गठित की गई है। वारदात का शीघ्र खुलासा करने के प्रयास किए जा रहे हैं। आपको बता दें कि परिवार के मांगीलाल पुरोहित गुजरात के राजकोट में काम करते हैं और उनके दो बेटे सूरत में काम करते हैं। ऐसे में घटना के वक्त घर पर सिर्फ दो महिलाएं और दो बच्चे ही थे।
पीड़िता ने क्या कहा
पीड़िता ताराबाई ने बताया कि घर में वह, उसके दो बच्चे (बेटा-बेटी) और एक रिश्तेदार महिला मौजूद थे। रात करीब 1 बजे जब डोरबेल बजी तो वह दरवाजे के पास गई और अंदर से झांका तो देखा कि घर के बाहर तीन से चार बदमाश खड़े हैं। वह काफी डर गई और बच्चों की तरफ घर के अंदर भागी। इससे पहले कि हम कुछ कर पाते बदमाशों ने घर का दरवाजा तोड़ दिया और अंदर घुस गए।
कनपटी पर तान दी बंदूक
बदमाशों के हाथ में हथियार थे और घर के अंदर आते ही बदमाशों ने उसकी कनपटी पर बंदूक तान दी। उसने, दोनों बच्चों और रिश्तेदार महिला ने हम चारों को बंधक बना लिया। इसके बाद बदमाशों ने हमारे पहने हुए जेवर उतार लिए और कहा कि घर में जो भी है, ले आओ। हम बहुत डर गए, बदमाशों ने हमसे जबरन कमरे की चाबी छीन ली और घर में रखे सारे सोने-चांदी के जेवरात और नकदी लूट ली।रात करीब 1 बजे बदमाश घर में घुसे और हम चार घंटे तक डरे रहे। बदमाशों ने हमारे मोबाइल फोन छीन लिए और घर के बाहर खड़ी बाइक भी ले गए। उन्होंने हमें धमकी दी कि अगर थाने में सूचना दी तो जान से मार देंगे।
You may also like
Rajasthan: जोगाराम पटेल का गहलोत पर निशाना, कहा- पूर्व सीएम को हेडलाइंस में बने रहने की कोशिश छोड़ देनी चाहिए
PM Kisan Yojana:पीएम मोदी इस दिन जारी करेंगे 20वीं किस्त!
संजोग गुप्ता 'आईसीसी' के नए सीईओ नियुक्त
Baba Vanga Prediction: 2025 में ये 5 राशियां बनेंगी करोड़पति! खुलेंगे किस्मत के दरवाजे
मुहर्रम जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, 15 लोग घायल