प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित बीकानेर दौरे से पहले राजस्थान में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। शनिवार को जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व्यवस्थाओं का जायजा लेने बीकानेर पहुंचे तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके काफिले के सामने विरोध प्रदर्शन किया। हाथों में तख्तियां लेकर प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा नेताओं पर तिरंगे और सेना का अपमान करने का आरोप लगाया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने 'तिरंगे का अपमान हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा' जैसे नारे लगाए। खास तौर पर विधायक बालमुकुंदाचार्य और मध्य प्रदेश के कुछ मंत्रियों के बयानों पर गुस्सा जाहिर किया गया।
पुलिस ने किया हल्का बल प्रयोग
बता दें, विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कांग्रेस देहात जिला अध्यक्ष बिशना राम सियाग, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कृष्ण कुमार, आनंद जोशी, श्रीकृष्ण गोदारा और अभिमन्यु समेत अन्य नेताओं ने किया। इन नेताओं ने सीधे तौर पर आरोप लगाया कि भाजपा नेता राष्ट्रीय प्रतीकों का अपमान कर रहे हैं और पार्टी इसके खिलाफ आवाज उठाएगी। विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री के काफिले तक पहुंच गए, जिसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया गया।
सीकर के बाद बीकानेर में भी विरोध प्रदर्शन
बता दें कि इससे पहले सीकर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को NSUI कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए थे। अब बीकानेर में भी यही दोहराया गया है। गौरतलब है कि 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के पलाना में जनसभा को संबोधित करेंगे। 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद यह उनका पहला राजस्थान दौरा होगा। इस दौरान वे देशभर के 103 रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे, जिसमें अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत विकसित बीकानेर का पलाना रेलवे स्टेशन भी शामिल है।
You may also like
तुर्की के पाकिस्तान को समर्थन पर बोले ओवैसी- याद रखें भारत के साथ रिश्ते और पाक से ज्यादा मुस्लिम आबादी यहां...
जेनिफर लॉरेंस ने कांस फिल्म महोत्सव में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई
दिल्ली में एटीएम लूट के लिए कार चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश
सोoraj Pancholi ने Jiah Khan केस में अपनी कठिनाइयों के बारे में खोला राज़
हंगर गेम्स: सनराइज ऑन द रीपिंग का नया कास्ट और दिलचस्प जानकारियाँ