बांसवाड़ा जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के छायण बड़ी गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे में दो मासूम बच्चों की जान चली गई। निर्माणाधीन मकान में रखे सीमेंट के बोरे अचानक ढह गए और वहां खेल रहे दो बच्चे उसके नीचे दब गए। दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छायण बड़ी निवासी विक्रम (9) पुत्र गोपाल राणा और कदवाली गांव निवासी शीतल (8) पुत्री कनेश निनामा निर्माणाधीन मकान के पास खेल रहे थे। इसी दौरान सीमेंट के 3-4 बोरे बच्चों के ऊपर गिर गए। इससे दोनों बच्चे उनके नीचे दब गए।बच्चों की चीख-पुकार और धमाके की आवाज सुनकर परिजन दौड़े और दोनों को बोरियों के नीचे दबा देख दंग रह गए। दोनों बच्चों को बोरियों के नीचे से निकालकर बांसवाड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों की मौत की खबर मिलते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना मिलने पर दानपुर थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर मौका रिपोर्ट तैयार की। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। इस दुखद हादसे के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
You may also like
CMF Buds 2, Buds 2 Plus और Buds 2a TWS ईयरबड्स ₹2,199 रुपए की शुरूआती कीमत पर लॉन्च, जानें डिटेल्स
'उसने कोचों से भी ज्यादा मेहनत की है': वैभव सूर्यवंशी के कोच
Chanakya Niti: महिला को संतुष्ट करने के लिए पुरुषों में होनी चाहिए ये गुण.. फिर स्त्री सब कुछ देने को हो जाती है तैयार ⤙
364 में से ऑक्शन में बिक गए 325 फ्लैट्स... DDA को इस हाउसिंग स्कीम में मिला बायर्स का शानदार रिस्पॉन्स
पाकिस्तान पर तीन तरफ से परमाणु हमला!...भारत समेत दुनिया में सिर्फ इन 3 देशों के पास है न्यूक्लियर ट्रायड