राजस्थान के बूंदी के नोताड़ा भोपत गांव में दूल्हे के सात फेरे लेने से एक दिन पहले परिवार की सारी खुशियां मातम में बदल गईं। बंदोली के बाद मंगलवार आधी रात को दूल्हे की अचानक तबीयत बिगड़ गई और कोटा में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि मौत जहरीले पदार्थ के कारण हुई है।
थाना अधिकारी अजीत बागडोलिया ने बताया कि नोताड़ा भोपत गांव में दूल्हे राम मेवाड़ा (27) की शादी समारोह के दौरान मंगलवार रात बंदोली निकाली गई थी। इसके बाद रात करीब 2 बजे दूल्हा, परिवार और मेहमान खाना खाकर सो गए। रात करीब 3 बजे दूल्हे राम मेवाड़ा की अचानक तबीयत बिगड़ गई और उसे उल्टियां होने लगीं।
गंभीर हालत में दूल्हे को भर्ती करवाया गया
परिजनों को इसकी जानकारी होने पर वे उसे रात में ही गंभीर हालत में कोटा अस्पताल ले गए, जहां उसे भर्ती करवाया गया। कुछ देर बाद राम मेवाड़ा की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस कोटा अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चला है कि उसने जहरीला पदार्थ खाया था।
डीजे पर किया था डांस
ग्रामीणों का कहना है कि दूल्हा बंदोली के दौरान अपने परिजनों के साथ डीजे पर डांस कर रहा था। उसके चेहरे पर जरा भी उदासी नहीं थी। वह अपने परिजनों के साथ बंदोली के दौरान हंसता नजर आ रहा था। परिजनों के साथ खाना खाने के बाद देर रात सभी सोने चले गए, जिसके बाद कहा जा रहा है कि उसने अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया।
You may also like
कंधार प्लेन हाईजैक से पठानकोट हमले तक में शामिल था ऑपरेशन 'सिंदूर' में मारा गया आतंकवादी रऊफ अजहर
इंग्लैंड को लगा झटका, ZIM के खिलाफ एकमात्र टेस्ट से बाहर हुआ ये खिलाड़ी; 12 सेंचुरी ठोकने वाले बैटर को मिली जगह
राजस्थान में सुरक्षा गाइडलाइन लागू! सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ी, अस्पतालों को दवाओं-ब्लड स्टॉक रखने के आदेश
थाने में कटवाया 'जेल' वाला केक, जेल छूटते ही कट्टे की फायरिंग पर मनाया था बर्थडे, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी
भारतीय रेलवे के नियम: यात्रा के लिए टिकट लेना अनिवार्य