रांची, 25 अप्रैल (हि.स.)।
एकादशी के शुभ अवसर पर शुक्रवार को हुटुप गौशाला धाम में राज्यसभा सांसद प्रदीप वर्मा पहुंचे।
इस अवसर पर प्रदीप वर्मा ने अपने सांसद निधि से गाैशाला में एक गौहाल और एक बोरिंग कराने की स्वीकृति दी। इस अवसर पर गौशाला न्यास समिति की ओर से प्रदीप वर्मा के प्रति आभार प्रकट किया गया।
उल्लेखनीय है कि हुटुप गौशाला धाम में लाचार और बिना दूध देने वाली गायों को रखा जाता है। ताकि कमजाेर और असहाय गाैवंश काे संरक्षण मिल सके। यह गौशाला ओरमांझी प्रखंड के हुटूप गांव में स्थित है और अपने आप में अद्भुत है।
यह गौशाला रांची गौशाला न्यास समिति की तीन इकाइयों में से एक है, जिसमें पहला हरमू रोड गौशाला, दूसरा सुकुरहुटू गौशाला तथा तीसरा ओरमांझी स्थित हुटुप गौशाला हैैं।
वहीं हुटूप गौशाला पहुंचने पर प्रदीप वर्मा का स्वागत गौशाला के मुकेश काबरा और वासुदेव भाला ने किया।
—————
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak
The post appeared first on .
You may also like
कमाल! बिहार में एक ही पौधे से होगा बैंगन और टमाटर का उत्पादन, जानें ब्रोमैटो के फायदे ⤙
क्या भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की आहट? अखिलेश यादव की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया
पहलगाम हमले पर दारुल उलूम देवबंद का गुस्सा: आतंकियों को बताया 'जानवर', की कड़ी निंदा
फिल्म 'ग्राउंड ज़ीरो' की पहले दिन की कमाई सिर्फ एक कराेड़
सरकार युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध : प्रधानमंत्री