बिहार के औरंगाबाद जिले के नवीनगर में जिस फूफा के प्यार में बीवी ने शादी के महीने भर बाद ही अपने पति की गोली मारकर हत्या करवा दी, वह 1100 किलोमीटर दूर राजस्थान के एक होटल से पकड़ा गया।
बिहार के औरंगाबाद जिले में पिछले दिनों फूफा से अवैध संबंध में पति की गोली मारकर हत्या करवाने का मामला चर्चा में रहा था। अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जिस फूफा के चक्कर में बीवी ने अपने पति को मरवाया, वो मौका-ए-वारदात से लगभग 1100 किलोमीटर दूर एक होटल में मिला। नवीनगर थाना क्षेत्र के बड़वान गांव निवासी प्रियांशु सिंह हत्याकांड के मुख्य साजिशकर्ता और रिश्तेदार फूफा जीवन सिंह को राजस्थान पुलिस ने शुक्रवार को सवाई माधोपुर से गिरफ्तार किया।
वह सवाई माधोपुर में रणथंभौर रोड पर एक होटल में फर्जी पहचान पत्र के साथ ठहरा हुआ था। बिहार पुलिस के इनपुट पर स्थानीय मानटाउन थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की। बता दें कि 24 जून 2025 को प्रियांशु सिंह उर्फ छोटू की हत्या कर दी गई थी। वह नवीनगर रोड स्टेशन से अपने गांव बड़वान लौट रहे थे, तभी रास्ते में अपराधियों ने गोली मारी थी।
प्रियांशु की शादी 21 मई को टंडवा थाना के घुरासागर निवासी गुंजा सिंह के साथ हुई थी। शादी के मात्र एक महीने बाद यह वारदात हुई थी। पुलिस की जांच में यह स्पष्ट हुआ कि गुंजा सिंह का अवैध संबंध अपने फूफा जीवन सिंह के साथ चल रहा था। जीवन सिंह, गुंजा सिंह की शादी नहीं होने देना चाह रहा था और कई बार उसने शादी तुड़वाने की कोशिश भी की थी। बड़वान गांव निवासी प्रियांशु से शादी होने के बाद भी गुंजा सिंह ससुराल में उससे दूरी बनाकर रह रही थी।
पति प्रियांशु को मरवाने के लिए पत्नी गुंजा और उसके फूफा जीवन ने सुपारी देकर दो शूटर हायर किए थे। पुलिस ने हत्याकांड के कुछ दिनों के भीतर ही दोनों शूटर और गुंजा सिंह को गिरफ्तार कर लिया था। मगर मुख्य साजिशकर्ता फूफा जीवन सिंह फरार चल रहा था। गुंजा ने पुलिस पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया था।
You may also like
फिर बना चोकर्स साउथ अफ्रीका! 7 रन की दरकार, लेकिन करती रही गलतियों पर गलतियां और गंवा दिया मैच; देखिए VIDEO
'एसआईआर' के जरिए बैकडोर से एनआरसी ला रही सरकार : टीएमसी सांसद सुष्मिता देव
पीएम मोदी 27 जुलाई को चोल सम्राट की जंयती समारोह में लेंगे हिस्सा
अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेते हैं संन्यास, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस
क्या कभी भानगढ़ से टूटेगा 350 साल पुराना खौफनाक श्राप ? वीडियो में जानिए किले के सबसे डरावने हिस्से की कहानी जहाँ से नहीं लौटा कोई