चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बारिश के कारण 14 ओवर का मैच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत बेहद खराब रही। फिल सॉल्ट और विराट कोहली दोनों ही सस्ते में आउट हो गए। शुरुआती झटकों के बाद कप्तान रजत पाटीदार ने 18 गेंदों में 23 रन बनाकर कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन लगातार विकेट गिरते रहे। टीम का स्कोर एक समय 50 रन के भीतर 7 विकेट हो गया था। फिर अंत में टिम डेविड ने मोर्चा संभाला और 26 गेंदों में नाबाद 50 रन ठोक दिए। उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार तीन छक्के लगाकर टीम का स्कोर 95/9 तक पहुंचाया। पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार और मार्को यानसन ने 2-2 विकेट लिए। 96 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भी लड़खड़ाई। भुवनेश्वर कुमार और जोश हेजलवुड ने पहले ही पावरप्ले में पंजाब के दोनों ओपनर प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या को चलता किया। हेजलवुड ने फिर श्रेयस अय्यर और जोश इंग्लिस को भी जल्दी आउट कर पंजाब की मुश्किलें बढ़ा दीं। हालांकि, यहां से नेहल वढेरा ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी की और अंत में मार्कस स्टोयनिस के साथ मिलकर टीम को जीत दिला दी। नेहल ने 19 गेंदों में नाबाद 33 रन बनाए, जबकि स्टोयनिस ने विजयी छक्का लगाया। पंजाब ने 12.1 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ पंजाब ने अपने 7 मैचों में 5वीं जीत दर्ज की और अंकतालिका में चौथे से दूसरे स्थान पर छलांग लगाई। वहीं, बेंगलुरु को अपने ही घरेलू मैदान पर सातवें मैच में तीसरी हार झेलनी पड़ी और टीम तीसरे से फिसलकर चौथे स्थान पर आ गई।
You may also like
'भारत कायरों को मुंहतोड़ जवाब देगा' पहलगाम आतंकी हमले पर फूटा विवेक रंजन-सिद्धार्थ समेत अन्य सेलेब्स का गुस्सा
पहलगाम आतंकी हमला: नागरिक उड्डयन मंत्री ने श्रीनगर से चार अतिरिक्त उड़ानों का किया ऐलान
पहलगाम में हमले को लेकर पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं और पाकिस्तान के बारे में क्या कहा जा रहा है?
job news 2025: मैट्रिक पास के लिए निकली हैं इन पदों पर भर्ती, आवेदन करने में नहीं करें देर
Days of Our Lives: EJ की याददाश्त और गाबी का रहस्य