राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जयपुर में हुए मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार ने ऐसा रिकॉर्ड बना दिया जो अब तक किसी भी भारतीय गेंदबाज के नाम नहीं था। इस मैच में आरसीबी ने बाजी मारी और 9 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन भुवी ने इतिहास रच दिया ndash; वो भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में 300 मैच खेले हैं!
जी हां, IPL 2025 का 28वां मुकाबला सिर्फ जीत-हार की कहानी नहीं थी, बल्कि भुवनेश्वर कुमार के करियर का खास मोमेंट भी था। मैच में उन्होंने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया, और इसी के साथ उन्होंने टी20 करियर का 300वां मैच खेला।
भुवी के टी20 आंकड़े भी लाजवाब हैं ndash; मैच: 300 विकेट्स: 315 औसत: 24.90
ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके पीछे हार्दिक पंड्या हैं, जिनके नाम 292 टी20 मैच दर्ज हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह ने अब तक 234 मैच खेले हैं।
भुवी ने अपने टी20 करियर की शुरुआत 2009 में चैंपियंस लीग के जरिए RCB के लिए की थी। फिर 2011 में पुणे वॉरियर्स के साथ IPL में डेब्यू किया और 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद से जुड़े। SRH के साथ लंबे समय तक खेले और अब IPL 2025 में RCB की जर्सी में नज़र आ रहे हैं ndash; वो भी मेगा ऑक्शन में 10.75 करोड़ में खरीदे गए।
भुवनेश्वर पिछले 3 साल से टीम इंडिया से बाहर हैं। आखिरी T20 इंटरनेशनल उन्होंने साल 2022 में खेला था, लेकिन आज भी जब गेंद थमाई जाती है तो वो कंट्रोल और अनुभव से अपनी अहमियत दिखा देते हैं। अपने डेब्यू मैच में ही पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट झटककर उन्होंने दुनिया को बता दिया था कि lsquo;भुवी आने वाले हैं।
मैच की बात करें तो राजस्थान ने पहले बैटिंग करते हुए 173/4 का स्कोर बनाया। जवाब में विराट कोहली (62*) और साल्टकी दमदार पारी के दम पर RCB ने 17.3ओवर में ही मैच 9 विकेट से जीत लिया।
You may also like
New KTM 250 Duke Set to Launch by End of 2025 – Check Full Specs, Features, and Price
सीतापुर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
सहारनपुर : पुलिस मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर घायल, गिरफ्तार
हत्या का आरोपित जमानत पर बाहर : देशी पिस्टल और देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार
जालौन : सुसाइड नाेट लिख कर वृद्ध ने तालाब में कूदकर दी जान