अगली ख़बर
Newszop

Jos Buttler ने 4 रन पर आउट होकर भी बनाया कमाल रिकॉर्ड,T20I में ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले क्रिकेटर बने

Send Push
image

New Zealand vs England 2nd T20I: इंग्लैंड के ओपनिंग बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने सोमवार (20 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में तीन गेंद पर 4 रन की पारी खेली, जिसमें एक चौका जड़ा और जैकब डफी की गेंद पर मिचेल सैंटनर को कैच थमा बैठे।

भले ही बटलर आउट हो गए लेकिन उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया। टी-20 इंटरनेशनल में 350 चौके पूरे करने वाले वह इंग्लैंड के पहले औऱ दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे पहले पॉल स्टर्लिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली और बाबर आजम ने ही किया था।

बता दें कि क्राइस्टचर्च में ही खेले गए पहले टी-20 मैच में 25 गेंदों में 29 रन की पारी खेली थी।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हरा दिया। इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैच की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद इंग्लैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 236 रन बनाए। जिसमें फिल सॉल्ट ने 56 गेंदों में 85 रन और कप्तान हैरी ब्रूक ने 35 गेंदों में 7 रन की तूफानी पारी खेली।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड 18 ओवर में 171 रनों पर ऑलआउट हो गई। टिम सेफर्ट ने 39 रन, कप्तान मिचेल सैंटनर ने 36 रन औऱ मार्क चैपमैन ने 28 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए आदिल रशीद ने 4 विकेट,ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स और लियाम डाउसन ने 2-2 विकेट लिए।

Also Read: LIVE Cricket Score

सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल मैच 23 अक्टूबर को होगा।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें