महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद बांग्लादेश महिला टीम अब मैदान के बाहर सुर्खियों में है। बांग्लादेश की अनुभवी तेज गेंदबाज जहानारा आलम (Jahanara Alam) ने टीम की कप्तान निगार सुल्ताना (Nigar Sultana) पर जूनियर खिलाड़ियों से बदसलूकी और थप्पड़ मारने तक के गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि कप्तान निगार सुल्ताना जोती ने इन सभी दावों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब ध्यान खींचने की कोशिश है।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश महिला टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। टीम सात में से केवल एक मैच जीत सकी और अंकतालिका में दूसरे सबसे निचले स्थान पर रही। अब इसी के बाद टीम के माहौल को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है।
दरअसल, बांग्लादेशी अख़बार कालेर कांठो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश महिला टीम की अनुभवी तेज गेंदबाज जहानारा आलम ने अपनी टीम की मौजूदा कप्तान निगार सुल्ताना जोती पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने कहा कि जोती टीम की कप्तान बनने के बाद जूनियर खिलाड़ियों के साथ दुर्व्यवहार करती हैं और उनकी बात न मानने पर थप्पड़ भी मारती हैं।
हालांकि इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए कप्तान निगार सुल्ताना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट में लिखा, बस इसलिए कि मैं कुछ नहीं कह रही, इसका मतलब यह नहीं कि मेरे पास बोलने को कुछ नहीं है। यह टीम हम सभी की है, और यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग निजी गुस्से और झूठे आरोपों से इसका माहौल खराब करने में लगे हैं।rdquo;
निगार सुल्ताना ने आगे कहा कि जहानारा टीम से बाहर होने के बाद गलत तस्वीर पेश कर रही हैं। कभी-कभी जब कोई खिलाड़ी फॉर्म में नहीं होता या टीम से बाहर हो जाता है, तो उसे पूरी टीम, उसका वातावरण और उसके लोग ही गलत लगने लगते हैं।rdquo;
उन्होंने यह भी कहा कि अफवाह फैलाने से थोड़े समय के लिए ध्यान तो मिल सकता है, लेकिन इसका कोई स्थायी असर नहीं होना चाहिए।rdquo;
Also Read: LIVE Cricket Scoreवहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भी जहानारा के सभी आरोपों को झूठा और दुर्भावनापूर्णrdquo; बताते हुए खारिज कर दिया है। बोर्ड ने बयान जारी कर कहा कि यह आरोप ऐसे समय में लगाए गए हैं जब टीम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एकजुट होकर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
You may also like

Middle Class Trap: मकान खरीदने में बर्बाद हो रहा मिडिल क्लास! एक्सपर्ट ने दी चेतावनी, कहा- पहुंच से बाहर हुए बेंगलुरु और मुंबई

बिहार विधानसभा चुनाव पर टिकी दुनिया की नजर, 7 देशों के 16 प्रतिनिधि पहुंचे पटना

Harleen Asked PM Modi On Skincare: भारतीय क्रिकेटर हरलीन देओल ने पीएम मोदी से जब पूछा स्किनकेयर का राज, देखिए वायरल Video

बिहार विधानसभा चुनाव: मल्लिकार्जुन खड़गे ने की फर्स्ट टाइम वोटर्स से खास अपील, 'मौके को ना गंवाए'

रजनीकांत और कमल हासन की फिल्म का ऐलान, 2 सुपरस्टार्स दिखेंगे एकसाथ, डायरेक्टर के नाम पर बिदके फैंस- गलत फैसला




