भारत के खिलाफ टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों में कैमरून ग्रीन शीर्ष पर हैं, जिन्होंने साल 2022 में हैदराबाद के मैदान पर महज 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था।
इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर मौजूद ट्रेविस हेड ने साल 2024 में ग्रोस आइलेट में भारत के विरुद्ध 24 गेंदों में टी20 अर्धशतक पूरा किया था।
रविवार को खेले जा रहे इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 6 विकेट खोकर 186 रन बनाए।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा बैठी थी। यहां से टिम डेविड ने मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। टिम डेविड 38 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
यहां से मार्कस स्टोइनिस ने मैथ्यू शॉर्ट के साथ छठे विकेट के लिए 39 गेंदों में 64 रन की साझेदारी करते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया। स्टोइनिस ने 39 गेंदों में 2 छक्कों और 8 चौकों के साथ 64 रन बनाए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट 26 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलियाई टीम 14 के स्कोर तक अपने 2 विकेट गंवा बैठी थी। यहां से टिम डेविड ने मिचेल मार्श के साथ तीसरे विकेट के लिए 35 गेंदों में 59 रन जोड़ते हुए पारी को संभाला। इसके बाद मार्कस स्टोइनिस के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 रन की साझेदारी की। टिम डेविड 38 गेंदों में 74 रन बनाकर आउट हुए। उनकी इस पारी में 5 छक्के और 8 चौके शामिल रहे।
Also Read: LIVE Cricket Scoreभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मुकाबलों की टी20 सीरीज का पहला मैच बारिश के चलते बेनतीजा रहा था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे वनडे मैच को 4 विकेट से अपने नाम किया।
Article Source: IANSYou may also like

अंतर्राष्ट्रीय टी20 में रहमानुल्लाह गुरबाज के 2,000 रन पूरे, अफगानिस्तान के तीसरे बल्लेबाज बने

मप्रः महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य की प्रस्तुति से सांस्कृतिक जगत में नया आयाम जुड़ा

रीवाः उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया का किया निरीक्षण

रातˈ में दिल्ली की ये 5 जगहें नहीं देखी तो क्या देखा विदेशों जैसी रहती है चकाचौंध﹒

Lakhimpur Kheri Accident: चित्रकूट के बाद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, तीन लोगों की गई जान




