IND vs ENG 5th Test, Day 1 Lunch: एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में भारत की शुरुआत संभली लेकिन स्थिर नहीं रही। इंग्लैंड की टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला असरदार रहा। पहले सत्र में बारिश के चलते लंच जल्दी लेना पड़ा, और भारत ने 72/2 का स्कोर बनाया। साई सुदर्शन और शुभमन गिल फिलहाल टिके हुए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल में खेला जा रहा है। गुरुवार को पहले दिन का पहला सत्र थोड़ा बाधित रहा, और बारिश की वजह से लंच 10 मिनट पहले लेना पड़ा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और शुरुआती घंटे में फायदा उठाया। Early Lunch Taken at The Oval Due to Heavy Rain Live ENGvsIND Scores https://t.co/emoLc7KuGR pic.twitter.com/wVRP8kMza mdash; CRICKETNMORE (cricketnmore) July 31, 2025 भारतीय टीम ने लंच तक दो विकेट खोकर 72 रन बना लिए थे। साई सुदर्शन 25 रन पर और कप्तान शुभमन गिल 15 रन पर नाबाद हैं। दोनों ने टीम को शुरुआती झटकों के बाद संभाला। यशस्वी जायसवाल ज्यादा देर टिक नहीं पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर गस एटकिंसन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। इसके बाद केएल राहुल ने थोड़ी देर के लिए लय पकड़ी लेकिन उन्हें भी क्रिस वोक्स ने बोल्ड कर दिया। राहुल ने 40 गेंदों में 17 रन बनाए थे। भारत के लिए यह टेस्ट काफी अहम है, क्योंकि टीम 5 मैचों की सीरीज़ में फिलहाल 2-1 से पीछे चल रही है। सीरीज़ ड्रॉ करने के लिए यह मुकाबला जीतना ज़रूरी होगा। टीम इंडिया ने इस मैच में तीन बड़े बदलाव किए हैं ऋषभ पंत, शार्दुल ठाकुर और जसप्रीत बुमराह की जगह ध्रुव जुरेल, आर साई करुण और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है। अब देखना होगा कि दूसरे सत्र में भारत कितनी मजबूती से आगे बढ़ पाता है। इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 भारत: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, आकाशदीप, प्रसिद्ध कृष्णा। Also Read: LIVE Cricket Score इंग्लैंड: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
You may also like
IBPS Clerk Recruitment 2025: ibps.in पर 10270 ग्राहक सेवा सहयोगी पदों के लिए आवेदन करें, सीधा लिंक देखें
विंध्याचल धाम से सीधे हरसिंहपुर गांव तक बनेगा पीपा पुल
हर नागरिक को देश में कहीं भी जाने का अधिकार है : अमर्त्य सेन
मीरजापुर : चाेराें ने तीन दुकानाें में चाेरी वारदात काे अंजाम दिया
नवजात की मौत के बाद भी वेंटिलेटर पर रखने का आरोप, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश