
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने लेटेस्ट वनडे रैंकिंग जारी कर दी है, इस रैंकिंग के हिसाब से पाकिस्तान को एक स्थान का नुकसान हुआ है जबकि भारतीय टीम अभी भी नंबर वन पर बनी हुई है। रविवार, 10 अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में हार के बाद पाकिस्तान की टीम को रैंकिंग में नुकसान हुआ और वो श्रीलंकाई क्रिकेट टीम से नीचे खिसक गई है।
इस समय श्रीलंका की टीम चौथे स्थान पर काबिज है और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर आ गया है। हालांकि, दोनों टीमो के बीच सिर्फ 1 रेटिंग अंक का अंतर है। श्रीलंका के इस समय 103 रेटिंग अंक हैं जबकि पाकिस्तान के 102 रेटिंग हैं, जो श्रीलंकाई टीम से एक कम है। रैंकिंग्स में भारतीय क्रिकेट टीमसबसे आगे है, जिसके नाम 124 रेटिंग हैं और मज़ेदार बात ये है किचैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम ने येप्रारूप नहीं खेला है।
वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडेमें जीत के बादवेस्टइंडीज को भी रैंकिंग में फायदा हुआ है और वो एक स्थान ऊपरनौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। वेस्टइंडीज के अब 78 रेटिंग हो गए हैं और वोबांग्लादेश से आगे निकल गए हैं, जिसके 77 रेटिंग हैं। नौवें स्थान पर होने से विंडीज़ 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए स्वतः क्वालीफ़ाई वर्ग में भी पहुंचगयाहै।
Also Read: LIVE Cricket Scoreन्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया 109-109 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। जबकि साउथ अफ्रीका जैसी मज़बूत टीम वनडे रैंकिंग्स में छठे स्थान पर है। अफ्रीकी टीम के 96 रेटिंग अंक हैं और वो चाहेंगे कि आगे आने वाले वनडे मैचों में अच्छा प्रदर्शन करके अपनी रैंकिंग में सुधार करें। अफगानिस्तान की टीम सातवें और इंग्लिश टीम 8वें स्थान पर है और वो भी चाहेंगे कि अपनी क्षमता के अनुरुप प्रदर्शन करें।
You may also like
Aaj ka Makar Rashifal 13 August 2025 : मकर राशि वालों, आज ग्रहों की चाल आपके जीवन में क्या बदलाव लाने वाली है?
भारत किसी से डरता नहीं, अमेरिका के दबाव में नहीं आने वाला : शिवराज सिंह चौहान
महिला वनडे विश्व कप 2025: बेंगलुरु की जगह ले सकता है तिरुवनंतपुरम का स्टेडियम
कैंसर और हार्ट अटैक जैसी 10 बीमारियों सेˈ बचाती है रम। बस पीने का सही तरीका सीख लो
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकालीˈ अनोखी बारात कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..