Matt Henry: दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में न्यूजीलैंड ने जिम्बाब्वे को तीसरे ही दिन 9 विकेट से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है। न्यूजीलैंड की जीत में तेज गेंदबाज मैट हेनरी की अहम भूमिका रही, जिन्होंने मैच में कुल 9 विकेट लिए।न्यूजीलैंड को इस मैच को जीतने के लिए चौथी पारी में सिर्फ 8 रन बनाने थे। डेवन कोनवे का विकेट खोकर कीवी टीम ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच 9 विकेट से अपने नाम किया। इससे पहले जिम्बाब्वे की दूसरी पारी 165 रन पर सिमट गई थी। सीन विलियम्स ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज त्सिगा ने 27, कप्तान क्रेग इरविन ने 22 और ब्रायन बेनेट ने 18 रन की पारी खेली। वहीं, ब्लेसिंग मुजरबानी ने दसवें नंबर पर आकर 19 रन बनाए। मैट हेनरी ने 3, विल ओ रूर्क ने 3 जबकि मिशेल सेंटनर ने 4 विकेट लिए। न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 307 रन बनाकर जिम्बाब्वे पर 158 रन की बड़ी लीड ली थी। कीवी टीम के डेवन कोनवे ने 88 और डेरिल मिचेल ने 80 रन की पारी खेली। विल यंग ने 41 रन बनाए थे। जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 पर सिमट गई थी। मैट हेनरी ने 6 जबकि नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए। मैच में 9 विकेट लेने वाले मैट हेनरी को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। जिम्बाब्वे की पहली पारी 149 पर सिमट गई थी। मैट हेनरी ने 6 जबकि नाथन स्मिथ ने 3 विकेट लिए। Also Read: LIVE Cricket Scoreवह जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को मजबूती देंगे। उन्होंने 34 टेस्ट में 6 शतक की मदद से 2,320 रन बनाए हैं। Article Source: IANS
You may also like
HIV Vaccine: एचआईवी वैक्सीन पर शोध का पहला चरण पूरा, जानें विस्तृत जानकारी
VIDEO: केएल राहुल और अंपायर धर्मसेना में हुई बहस, अंपायर ने मैच के बाद मीटिंग के लिए बुलाया
दुर्ग में गिरफ्तार दो ननों और एक अन्य को बिलासपुर NIA कोर्ट से मिली जमानत, मानव तस्करी केस में आया फैसला
क्या आतंकियों को मारने से पहले सपा नेताओं को फोन करता? पीएम नरेंद्र मोदी ने अखिलेश यादव को सुना दिया
ind vs eng: आज इतने बजे से शुरू होगा ओवल टेस्ट मैच, इस कारण बदला गया समय