Women In Blue Victory Song Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women Cricket Team) ने बीते रविवार, 02 नवंबर को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में इतिहास रचा और साउथ अफ्रीका (IN-W vs SA-W Final) को 52 रनों से हराकर अपना पहला आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप (ICC Women#39;s ODI World Cup 2025) टूर्नामेंट का खिताब जीता। गौरतलब है कि टीम इंडिया को अपना पहला ODI वर्ल्ड कप टाइटल जीतने में पूरे 52 साल लगे ऐसे में उन्होंने इस पल को और भी खास बनाने के लिए अपना विक्ट्री सॉन्ग (विजय गीत) भी फैंस के सामने साझा किया।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, खुद BCCI Women के आधिकारिक एक्स अकाउंट से टीम इंडिया के विक्ट्री सॉन्ग को साझा किया गया है जो कि सोशल मीडिया पर फैंस के बीच वायरल हो चुका है। BCCI द्वारा साझा किए वीडियो में भारतीय खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ये बताती हैं कि टीम ने चार साल पहले ये फैसला किया था कि वो अपना टीम सॉन्ग तब रिलीज करेंगे जब वो वर्ल्ड कप जीत जाएंगे।
BCCI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में पूरी टीम इंडिया अपना टीमसॉन्ग गाती नज़र आ रही हैं जिसे आप नीचे सुन सकते हो। बता दें कि भारतीय टीम का ये गानासोशल मीडिया पर फैंस का दिल छू रहा है।
No better moment for the #WomenInBlue to unveil their team song. #TeamIndia | #CWC25 | #Final | #INDvSA | #Champions pic.twitter.com/ah49KVTJTH
mdash; BCCI Women (@BCCIWomen) November 3, 2025ऐसा रहा मैच का हाल: नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद टीम इंडिया ने 50 ओवर में शेफाली वर्मा (87 रन) और दीप्ति शर्मा (58 रन) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में साउथ अफ्रीका के लिए लौरा वोलवार्ड ने 98 गेंदों पर 101 रनों की कमाल की शतकीय पारी खेली, लेकिन उन्हें दूसरी तरफ से किसी भी खिलाड़ी का साथ नहीं मिला जिस वज़ह से टीम 45.3 ओवर ही मैदान पर टिक पाई और 246 रनों पर ऑलआउट हुई। इस तरह टीम इंडिया ने 52 रनों से ये मुकाबला जीता।
You may also like

हफ्ते भर पहले डॉक्टर संग हुई सगाई, UPSC की तैयारी, अचानक गंगा में क्यों कूद गई 26 साल की ललिता सिंह?

फरीदाबाद में सनसनी: लाइब्रेरी से लौट रही छात्रा को दिनदहाड़े मारी दो गोलियां, आरोपी फरार — CCTV में कैद वारदात

जीजेईपीसी ने भारत के मैन्युफैक्चरिंग इकोसिस्टम को बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण पॉलिसी सुधार किए पेश

ODI Cricket: अमेरिकी टीम ने वनडे में रचा नया इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड

फेसबुक पर विज्ञापन का बनाया जाल, शिमला के व्यक्ति से 38 लाख ठगे





