Adil Rashid Record: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर आदिल राशिद (Adil Rashid) ने शनिवार, 01 नवंबर को वेलिंग्टन में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले (NZ vs ENG 3rd ODI) में न्यूजीलैंड का सिर्फ एक विकेट लेकर भी इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने इंग्लिश टीम के पूर्व क्रिकेटर डैरेन गफ (Dareen Gough) का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है।
जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि वेलिंग्टन वनडे में आदिल राशिद ने 6 ओवर गेंदबाज़ी की और 32 रन देकर 1 विकेट झटका। उन्होंने न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल का विकेट चटकाया जो कि 20 गेंदों पर 13 रन बनाकर आउट हुए।
ये विकेट चटकाने के साथ ही आदिल राशिद ने ODI फॉर्मेट में अपने 235 विकेट पूरे कर लिए हैं जिसके साथ ही अब वो इंग्लैंड के लिए दूसरे सर्वाधिक वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। जान लें कि उन्होंने 158 वनडे मैचों की 152 इनिंग में ये कारनामा किया और इंग्लैंड के महान गेंदबाज़ डैरेन गफ को इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में पछाड़ा, जिन्होंने 158 वनडे मैचों में 234 विकेट लिए।
इंग्लैंड के लिए ODI में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज़
जेम्स एंडरसन - 194 मैचों की 191 पारियों में 269 विकेट
आदिल राशिद - 158 मैचों की 152 पारियों में 235 विकेट
डैरेन गफ - 158 मैचों की 155 पारियों में 234 विकेट
स्टुअर्ट ब्रॉड - 121 मैचों की 121 पारियों में 178 विकेट
क्रिस वोक्स - 122 मैचों की 118 पारियों में 173 विकेट
बात करें अगर इस मुकाबले की तो वेलिंग्टन में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने मेहमान टीम इंग्लैंड को 40.2 ओवर में ऑल आउट करके 222 रनों के स्कोर पर रोका। इंग्लैंड के लिए जेमी ओवरटन ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 62 गेंदों पर 68 रनों की इनिंग खेली।
Also Read: LIVE Cricket Scoreइसके जवाब में न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र ने 37 गेंदों पर 46 रन, डेरिल मिचेल ने 68 गेंदों पर 44 रन, डेवोन कॉनवे ने 44 गेंदों पर 34 रन, और मिचेल सेंटनर ने 29 गेंदों पर 27 रनों की पारी खेली। इन सभी पारियों के दम पर मेजबान टीम ने 44.4 ओवर में 223 रनों का लक्ष्य हासिल किया और ऐसे ये मुकाबला 2 विकेटों से जीता। जान लें कि इसी के साथ न्यूजीलैंड ने ये सीरीज 3-0 से इंग्लैंड को व्हाइट वॉश करके अपने नाम की है।
You may also like

Bihar Election 2025: जगल राज के ताने... पोस्टर से गायब लालू! 'नायब' बनकर बेटा दे रहा 20 महीने वाली गारंटी

गाजियाबाद में 106 साल पुरानी विंटेज कार ने दर्ज किया इतिहास, आरटीओ में कराया गया विशेष रजिस्ट्रेशन

शनचो-21 मानवयुक्त अंतरिक्ष यान का प्रक्षेपण पूर्णतः सफल रहा

मालदीव ने पूरे देश में ई-सिगरेट को गैरकानूनी घोषित किया

मोनालिसा ने माइक्रो ड्रामा सीरीज में मारी है एंट्री, शेयर किया अपना रोमांटिक वीडियो तो लोग बोले- परफेक्ट जोड़ी




