Next Story
Newszop

MI vs SRH: ईशान किशन के विकेट से लेकर रोहित की पारी तक, जानें इस मैच में टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में

Send Push
SRH vs MI (Photo Source: Getty)

आईपीएल 2025 का 41वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 7 विकेट से जीत दर्ज की। मुंबई की इस जीत में गेंदबाज से लेकर बल्लेबाज तक हर किसी ने अपना अहम योगदान दिया। इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं इस मैच के टॉप 3 मोमेंट्स के बारे में।

ईशान किशन का विकेट

सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज ईशान किशन इस मुकाबले में दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हुए। आईपीएल 2025 में अपने पहले मैच में धमाकेदार शतक लगाने वाले ईशान किशन का बल्ला खामोश हो गया है और लगातार पारियों में फ्लॉप रहे हैं। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही चार विकेट गंवा दिए थे। इस दौरान ईशान किशन भी आउट हो गए थे। हालांकि उनके विकेट ने विवाद खड़ा कर दिया है, क्योंकि अंपायर ने उन्हें कैच आउट के लिए पवेलियन का रास्ता दिखाया था लेकिन रिप्ले में पता चला कि गेंद और बल्ले का संपर्क ही नहीं हुआ था।

हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए SRH की टीम इस मैच में एक वक्त 35 के स्कोर तक 5 विकेट गंवा चुकी थी। एक वक्त ऐसा लग रहा था कि टीम 100 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच पाएगी। लेकिन वहां से हेनरिक क्लासेन ने एक ऐसी क्लास पारी खेली जिसकी किसी ने उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने 44 गेंदों में 71 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने 9 चौके और 2 छक्का जड़ा। इसी पारी के बदौलत हैदराबाद की टीम इस मैच में सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई।

रोहित शर्मा ने भी जारी रखा शानदार फॉर्म

मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अब पूरी तरह से फॉर्म में लौट आए। उन्होंने चेन्नई के खिलाफ जहां मैच खत्म किया था वहीं से उन्होंने इस मैच की शुरुआत की। रोहित ने इस मुकाबले में 46 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 8 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्हें ईशान मलिंगा ने अभिषेक शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।

Loving Newspoint? Download the app now