IPL 2025, DC vs MI: के 18वें सीजन का 29वां मैच आज 13 अप्रैल, रविवार को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर खेला गया। बता दें कि इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई ने 12 रनों से जीत हासिल की है।
पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 206 रनों का टारगेट दिल्ली के सामने जीत के लिए रखा, जिसका पीछा करते हुए दिल्ली 193 रनों पर ऑलआउट हो गई। मुकाबले में दिल्ली ने आखिरी तीन विकेट रन-आउट की वजह से गंवाए, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा। दिल्ली की यह जारी सीजन में चार जीत के बाद पहली हार है।
डीसी बनाम एमआई, आईपीएल 2025 के 29वें मैच का हालमैच के बारे में आपको विस्तार से बताएं, तो दिल्ली कैपिटल्स ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर कुल 205 रन बनाए।
टीम के लिए सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 18 और रियान रिकेल्टन ने 41 रनों की पारी खेली, तो सूर्यकुमार यादव ने 40 रनों का योगदान दिया। हालांकि, आज कप्तान हार्दिक पांड्या सिर्फ 2 रन ही बना पाए, तो वहीं अंत में नमन धीर ने 17 गेंदों में 38* रनों की शानदार पारी खेली। दूसरी ओर, दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी के बारे में बात की जाए तो स्पिनर विपराज निगम और कुलदीप यादव को 2-2 विकेट मिले।
इसके बाद, जब दिल्ली कैपिटल्स मुंबई इंडियंस से मिले 206 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी, तो वह 19 ओवर में 193 रनों पर सिमट गई। मुकाबले में दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रनों की शानदार पारी खेली, तो अभिषेक पोरेल ने 33 रनों का योगदान दिया।
हालांकि, आज केएल राहुल (15), अक्षर पटेल (9) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) ने बल्लेबाजी में निराश किया। मुंबई की ओर से गेंदबाजी में कर्ण शर्मा को 3, मिचेल सेंटनर को 2 और दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिला।
ARE YOU NOT ENTERTAINED? 🤩
— IndianPremierLeague (@IPL) April 13, 2025
A #TATAIPL classic in Delhi goes #MI's way 👏
Updates ▶ https://t.co/sp4ar86EKb#DCvMI | @mipaltan pic.twitter.com/yMODbfnT6s
You may also like
मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद ममता बनर्जी की अपील- क़ानून को हाथ में न लें
हिमाचल प्रदेश : सीएम सुक्खू ने पांगी में 14 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
ई-विधान कार्यान्वयन के अध्ययन के लिए ओडिशा जाएगा दिल्ली विधानसभा का प्रतिनिधिमंडल
बंगाल पुलिस की मौजूदगी में घरों में लगाई गई आग, राज्य में नहीं होने देंगे तुष्टिकरण : अग्निमित्रा पॉल
ईरान में आठ पाकिस्तानी नागरिकों की हत्या, क्या है पूरा मामला?